प्रीमियम सेफ्टी इंस्टीट्यूट में फायर सेफ्टी ड्रिल, सैकड़ों बच्चों ने लिया हिस्सा
सीवान के राम राज्य मोड़ स्थित प्रीमियम सेफ्टी इंस्टीट्यूट में आज एक विशेष फायर सेफ्टी ड्रिल का आयोजन किया गया। सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और आग लगने की आपातकालीन स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के...

सीवान। प्रतिष्ठित प्रीमियम सेफ्टी इंस्टीट्यूट राम राज्य मोड़ ने आज एक विशेष फायर सेफ्टी ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों को आग लगने की आपातकालीन स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने और आग पर काबू पाने के व्यावहारिक तरीके बताए गए। बच्चों ने पूरे उत्साह से इस ड्रिल में भाग लेते हुए फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करना सीखा। संस्थान के छात्रों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम यहां नियमित रूप से आयोजित होते रहते हैं, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी मिलता है। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर दानिश सर ने कहा कि फायर सेफ्टी की जानकारी हर घर के कम से कम एक सदस्य को जरूर होनी चाहिए।
इससे आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जिन छात्रों ने यह सीखा है, वे अब अपने परिवार और मोहल्ले में भी लोगों को जागरूक करेंगे। इस पहल से समाज में फायर सेफ्टी के प्रति सजगता बढ़ेगी और लोग छोटी घटनाओं में घबराने की बजाय उचित कदम उठा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।