सितंबर के प्रथम सप्ताह में होगा भंडारा व कन्या पूजन
सीवान में माता रानी के पवित्र नगरी कटरा में, हंसाली गांव स्थित बाबा श्रीधर और माता सुलोचना के मंदिर में सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में भंडारा और कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्रीमाता...

सीवान। माता रानी के पवित्र नगरी कटरा के त्रिकूट पर्वत की तलहटी में हंसाली गांव स्थित मां के प्रथम प्राकट्य स्थल बाबा श्रीधर व माता सुलोचना के मंदिर में श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में भंडारा व कन्या पूजन का होगा। श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति के सीवान के 11 सदस्यीय श्रद्धालुओं की टीम अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय व सचिव अनूप कुमार के नेतृत्व में चैत्र नवरात्र में माता रानी का दर्शन करने पहुंची। माता रानी के दर्शन करने के बाद बाबा श्रीधर व माता सुलोचना के मंदिर गए। वहां पर भी दर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।