नौतन में मैट्रिक की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
नौतन के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बिहार हाईस्कूल बोर्ड के परिणाम में प्रियांशु शर्मा ने 467 अंक प्राप्त किए। रुखसाना खातून ने 454 और गोलू कुमार गुप्ता ने 450 अंक...

नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में परचम लहराया है। यह दबदबा न सिर्फ इंटरमीडिएट की परीक्षा में देखने को मिला,बल्कि हाईस्कूल की परीक्षा में भी बरकरार रहा। शनिवार को बिहार हाईस्कूल बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया।जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल किया है। परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। नौतन उच्च विद्यालय के छात्र प्रियांशु शर्मा ने 467 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। वहीं कोआपरेटिव उच्च विद्यालय जगदीशपुर की छात्रा रुखसाना खातून ने 454 अंक, गोलू कुमार गुप्ता 450 अंक प्राप्त कर अपने गुरुजनों के साथ-साथ अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। प्रियांशु आगे चलकर मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहता है। तो वहीं रुखसाना शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर लोगों में प्रेम और सौहार्द के साथ सामाजिक और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ बनाने का सपना देख रही है। गोलू कुमार गुप्ता पॉलिटेक्निक के क्षेत्र में रुख करने की इच्छा जता रहे है। इसी क्रम में आयुष कुमार सिंह 439, सबीना खातून अभिनंदन कुमार यादव 448, माधुरी कुमारी 407, प्रीति कुमारी 404, संध्या कुमारी 435, प्रिंस कुमार 306, अलका कुमारी 425, आदित्य कुमार 403, अंकित कुमार 385 पूजा कुमारी 258, नितेश कुमार 276, भीम कुमार 207, राजकुमार यादव 319, प्रियम शाह 264, मुस्कान खातून 439, प्रियांशु कुमार 431, खुशी कुमारी 444, अंजली कुमारी 416, रागिनी कुमारी 409 अंक प्राप्त किया है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने सफल हो कर अपने माता पिता अपने विद्यालय तथा अपने कोचिंग संस्थानों के नाम रौशन किया है। प्रखंड के सिसवां स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल से संबद्ध कोचिंग के छात्रों ने भी सफलता का परिचय लहराते हुए। इस संबंध में कोचिंग संचालक राकेश कुमार मिश्रा, रोहित कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव आदि ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शत प्रतिशत छात्र- छात्राओं ने सफलता का परिचम लहराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।