Police Crack Down on Bike Theft in Madarpur Arrest Suspect लूट में शामिल अपराधियों की टोह में जुटी पुलिस, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Crack Down on Bike Theft in Madarpur Arrest Suspect

लूट में शामिल अपराधियों की टोह में जुटी पुलिस

लकड़ी नबीगंज के मदारपुर केवाड़ा नहर पुल के पास से फरवरी में बाइक लूटने के मामले में पुलिस ने आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। लूटी गई बाइक को तरेया पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
 लूट में शामिल अपराधियों की टोह में जुटी पुलिस

लकड़ी नबीगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के मदारपुर केवाड़ा नहर पुल के पास से विगत फरवरी महीने में असलहे का भय दिखाकर बाइक लूट मामले के उद्वेदन के करीब पुलिस पहुंच गई है। बताते चले कि रिश्तेदारी में स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव आए महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया निवासी रणजीत सिंह की बाइक मदारपुर केवाड़ा नहर पुल के पास से लूट ली गई थी। उक्त लूटी गई बाइक को तरेया पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में तरैया पुलिस ने सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहा निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय तरैया पुलिस से संपर्क कर लूट कांड के उद्वेदन में लगे हैं। पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की टोह में पुलिस लगी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियो को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।