चार युवकों के महिला कोच में बैठने पर कार्रवाई
सीवान, निज प्रतिनिधिसीवान, निज प्रतिनिधि आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर गाड़ी संख्या 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस की महिला कोच में बैठे हुए यात्रियों के विरुद्ध रविवार को कार्रवाई की। बताया जा रहा...

सीवान, निज प्रतिनिधि आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर गाड़ी संख्या 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस की महिला कोच में बैठे हुए यात्रियों के विरुद्ध रविवार को कार्रवाई की। बताया जा रहा कि पाली प्रभारी छोटेलाल सिंह यादव बीट गश्ती में कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार यादव व लक्ष्मण यादव के साथ प्लेटफार्म संख्या तीन पर गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी संख्या 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 4 बजकर 28 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आई। महिला कोच से चार लोग बैठे हुए पाए गए। पूछताछ करने पर उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इस स्थिति में आरपीएफ ने चारों को अपने कब्जे में लेकर महिला कोच से नीचे उतारकर मौके पर कार्रवाई की। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए लोगों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के 19 वर्षीय दयानिधि दुबे, वैशाली जिला के 19 वर्षीय रोहित कुमार, सीवान टाउन थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर वार्ड 27 के 19 वर्षीय सक्षम कुमार व इसी वार्ड व मोहल्ले के 19 वर्षीय कुणाल कुमार शामिल है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इनके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।