जिले में उमस भरी गर्मी का कहर शुरू, आज एक डिग्री और बढ़ेगा तापमान
सीवान में बुधवार को उमस भरी गर्मी का कहर शुरू हो गया। तेज धूप और उमस की स्थिति ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलेभर में बुधवार को उमस भरी गर्मी का कहर शुरू हो गया। तेज हवा और तेज धूप व उमस की स्थिति दिनभर बनी रही। सुबह में ही तेज धूप निकली और दोपहर में तो पारा बढ़ने से धूप की तपिश भी बढ़ गयी। अन्य दिनों की अपेक्षा उमस और गर्मी अधिक रही। गौर करने वाली बात है कि जिले में मंगलवार से बदला मौसम आगामी 25 अप्रैल तक परेशान करता रहेगा। वर्तमान सिनोपटिक परिस्थितियों के कारण मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा, जबकि इस दरम्यान लू चलती रहेगी। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले दो दिनों तक हीट वेव चलने की आशंका है। स्थिति इतनी बुरी रहेगी कि दिन में उष्ण लहर के साथ उष्ण रात्रि का कष्ट भी लोगों को झेलना पड़ेगा। बुधवार को दिन में तेज धूप का आलम यह रहा कि राहगीर सड़कों पर छाता लगाकर या कपड़े से सिर व मुंह को ढंककर गुजरते दिखे। घरों में लगे एसी व कूलर सुबह से ही चलने लगे। इस दौरान बिजली कटने पर लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ा। बताते चलें कि बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन की औसत आर्द्रता 48-60 प्रतिशत रही। हवा की रफ्तार 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। वहीं, शाम में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हुए और पसीने से तर-बतर होते रहे। दिन तो परेशानीदायक रहेगा ही जबकि रातें भी सुकून नहीं देंगी मौसम पूर्वानुमान में चेतावनी देते हुए वर्तमान सिनोपटिक परिस्थितियां एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 22 अप्रैल से 25 अप्रैल के दौरान राज्य के दक्षिण एवं पश्चिम मध्य भागों अर्थात जिले और आसपास के अधिकांश स्थानों में लू, उष्ण लहर यानी हीट वेव तथा उष्ण रात्रि होने की प्रबल संभावना है। दिन तो परेशानीदायक रहेगा ही जबकि रातें भी सुकून नहीं देंगी। इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान मे कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। क्षोभमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा अधिक होने तथा तापमान में वृद्धि के संयुक्त प्रभाव से महसूस होने वाली तापमान वास्तविक तापमान से अधिक रहने का पूर्वानुमान है। हीट वेव से पशु, बुजुर्ग, बच्चे तथा बीमार व्यक्ति को बचना जरूरी मौसम विभाग के अनुसार, हीट वेव वाली स्थिति के अपेक्षित प्रभाव से बचने को प्राथमिकता देनी होगी। अगले दो दिनों में मौसम के कड़े तेवर के कारण बुजुर्ग, बच्चे तथा बीमार व्यक्ति गर्मी के शिकार हो सकते हैं। उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है जो या तो लंबे समय तक धूप मे रहते हैं या काम करते हैं। तीव्र उष्ण लहर के जिलों में फसलों व सब्जियों पर ऊष्मागत तनाव होने की काफी संभावना है। उष्ण लहर का असर पालतू पशु-पक्षियों व वन्य जीवों पर भी हो सकता है। इन परिस्थितियों में गर्मी के जोखिम से बचने के लिए यथासंभव छायादार स्थान में रहने की सलाह दी गयी है। निर्जलीकरण से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह निर्जलीकरण से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गयी। ओआरएस, घर के बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करने की सलाह दी गयी। ताकि शरीर को फिर से हाइड्रेट करने में मदद मिले। यदि कोई बाहर काम करते हैं, तो उन्हें टोपी या छतरी का उपयोग करने के साथ ही सिर, गर्दन, चेहरे और अंगों पर एक नम कपड़े का भी उपयोग करना चाहिए। सामान्यत: लोगों को चाहिए कि पानी का सेवन अधिक से अधिक करें। ताजा व गर्म भोजन ही करें। तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का सेवन करें। बच्चों व बुजुर्गों को धूप से बचाकर रखें। धूप निकलने से पूर्व ही सुबह की सैर कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।