जिले में गृह रक्षकों के नामांकन के लिए 231 रिक्त पद आरक्षण कोटि वार रोस्टर अनुमोदित
सीवान जिले में होमगार्ड जवानों के नामांकन के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। 231 रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक समाप्त होगी। डीएम ने स्वच्छ और पारदर्शी नामांकन के निर्देश दिए।...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में होमगार्ड जवानों के चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी रूप लेने लगी है। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए महानिदेशक सह महा समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी व अग्नि शाम सेवाएं, बिहार पटना द्वारा जिले के लिए गृह रक्षकों के नामांकन के लिए 231 रिक्त पदों को आरक्षण कोटि वार रोस्टर अनुमोदित करके दिया गया है। इसी के तहत कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए गठित कोषांगों के प्रभारी व नोडल पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने गृह रक्षकों का नामांकन स्वच्छ व पारदर्शी ढंग से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ चयन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक समाप्त कर प्रशिक्षण के लिए अनुशंसा मुख्यालय को भेजी जानी है। इसी निर्देश के मद्देनजर जिला प्रशासन 22 से 30 अप्रैल तक शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन करेगा। गांधी मैदान को सुरक्षित मैदान के रूप में रखा गया है। डीएम ने सदर एसडीओ व एसडीपीओ को राजेन्द्र स्टेडियम के मैदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने का निर्देश दिया। बताया कि राजेन्द्र स्टेडियम में चारों तरफ सीसीटीवी लगाया जायेगा, रजिस्ट्रेशन के लिए 10 काउंटर बनाए जायेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा को संचालित करने के लिए आठ कोषांगों का गठन शारीरिक दक्षता परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आठ कोषांगों का गठन किया गया है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि विधि- व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता रहेंगे। नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीवान सदर रहेंगे। निबंधन कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता व नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, रहेंगे। आयोजन कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में डीडीसी व नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पुलिस केन्द्र सीवान रहेंगे। चिकित्सा कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में सिविल सर्जन व नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य रहेंगे। पेयजल, शौचालय व साफ सफाई कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी के रूप में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी होंगे। वहीं, सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता आपदा जबकि नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी होंगी। मेधा सूची कोषांग के वरीय प्रभारी के रूप में डीडीसी व नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।