Special Development Camp for Mahadalit Community in Hasanpura महादलित समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए हुई बैठक, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSpecial Development Camp for Mahadalit Community in Hasanpura

महादलित समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए हुई बैठक

हसनपुरा, एक संवाददाता।सफल आयोजन के लिए विभागों के बीच समन्वय स्थापित करें। शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान किया जायेगा। इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य महादलित समुदाय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 19 April 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
महादलित समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए हुई बैठक

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय मीटिंग हॉल में गुरुवार को महादलित टोले में लगने वाले विशेष विकास शिविर को सुचारू रूप से संचालन के लिए बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता वरीय पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि महादलित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोले में लगने वाले विशेष विकास शिविर की तैयारी के लिए हुई बैठक में शिविर के सफल आयोजन के लिए विभागों के बीच समन्वय स्थापित करें। शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान किया जायेगा। इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य महादलित समुदाय के लोगों को विशेष शिविर के माध्यम से अभियान चलाकर लोक - कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को ऑनस्पॉट लाभ दिलाना है। मौके पर बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह, बीपीआरओ, बीपीएम रजनिश कुमार, सीओ उदयन सिंह व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।