Special Summer Trains Operational for Passengers in Siwan New Jalpaiguri-Ayodhya Cant Guwahati-Shri Ganganagar यात्रियों के लिए ग्रीष्मकाल में चलायी जाएंगी दो जोड़ी विशेष गाड़ियां, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSpecial Summer Trains Operational for Passengers in Siwan New Jalpaiguri-Ayodhya Cant Guwahati-Shri Ganganagar

यात्रियों के लिए ग्रीष्मकाल में चलायी जाएंगी दो जोड़ी विशेष गाड़ियां

सीवान में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन करने की घोषणा की है। न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट विशेष गाड़ी 18 मई से 29 जून तक चलेगी, जबकि गुवाहाटी-श्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 14 April 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
 यात्रियों के लिए ग्रीष्मकाल में चलायी जाएंगी दो जोड़ी विशेष गाड़ियां

सीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन करेगी। गाड़ी संख्या 05742/05741 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया छपरा, सीवान, देवरिया का संचलन न्यू जलपाईगुड़ी से 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को तथा अयोध्या कैंट से 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को 07 फेरों के लिए निम्नवत किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया छपरा ,सीवान,भटनी ,देवरिया का संचलन गुवाहाटी से 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को तथा श्री गंगानगर से 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। उक्त जानकारी वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी। बताया गया कि गाड़ी संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से दोपहर के 1.40 बजे प्रस्थान कर अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, बेगूसराय, शाहपुर पटोरी, दूसरे दिन हाजीपुर, छपरा, सीवान से सुबह 03.10 बजे होते हुए देवरिया सदर, गोरखपुर से छूटकर अयोध्या कैंट सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी यात्रा में, गाड़ी 05741 अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अयोध्या कैंट से सुबह 11.40 बजे प्रस्थान कर मनकापुर, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान से शाम के 6.05 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर होते हुए दूसरे दिन बरौनी, खगड़िया, कटिहार, अलुआबाड़ी रोड से छूटकर सुबह न्यू जलपाईगुड़ी 09.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जायेंगे। गुवाहाटी से श्री गंगानगर तक जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी गुवाहाटी से शाम के 6.15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, कोकराझार होते हुए दूसरे दिन दलगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा होते हुए सीवान से शाम को 4.40 बजे होते हुए भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम जंक्शन, तीसरे दिन लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गांधी नगर जयपुर, सीकर होते हुए चौथे दिन सादुलशहर से छूटकर सुबह श्री गंगानगर 03.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, 05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी श्री गंगानगर से दोपहर के 1.20 बजे प्रस्थान कर सादुलशहर,तहसील भादरा, चूरू, जयपुर, दूसरे दिन गांधी नगर जयपुर, भरतपुर, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या धाम जंक्शन, गोरखपुर, सीवान से रात के 11.10 बजे छूटकर तीसरे दिन छपरा, समस्तीपुर,नवगछिया, किशनगंज, अलीपुरद्वार होते हुए चौथे दिन कामाख्या से छूटकर रात को गुवाहाटी 00.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।