जिले से चयनित प्रतिभागियों को मिलेगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मौका
सीवान जिले में संकुल संसाधन केन्द्र स्तर पर तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दौड़, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल जैसे खेलों में 70 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में संकुल संसाधन केन्द्र स्तर पर तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है। प्रतियोगिता में दौड़, साइकिलिंग, बॉल थ्रो, कबड्डी, फुटबॉल, लंबी कूद, वॉलीबाल जैसे खेलों में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। शिक्षा, खेल व कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर सीआरसी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं विद्यालयों में प्रत्येक विधा में प्रथम आने वाले छात्र ले रहे हैं। प्रतियोगिता की मॉनिटरिंग नोडल शिक्षक कर रहे हैं, जबकि इसके आयोजन की जिम्मेदारी शारीरिक शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षकों को दी गई है। संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल कराया जाएगा।
इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिले से चयनित छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। बहरहाल, जिले के पचरुखी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सादिकपुर कन्या पचरुखी में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता में कुल पांच खेल विधाएं आयोजित की गई। खेल का शुभारंभ संकुल समन्वयक माधव सिंह व प्रधानाध्यापिका प्रमिला सिंह ने संयुक्त रूप से किया। खेल प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंडर 14 बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में प्रथम प्रकाश कुमार, द्वितीय सूरज व तृतीय आशुतोष शर्मा, बालिका वर्ग में प्रथम नंदनी कुमारी व द्वितीय पलक कुमारी, अंडर- 16 में 100 मीटर दौड़ में प्रथम राजन , द्वितीय हेमंत व तृतीय सूरज कुमार, अंडर-14 में 600 मीटर दौड़ में प्रथम रंजीत, द्वितीय देव यादव व तृतीय युवराज, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम निकिता, द्वितीय ईशा, अंडर-16 में 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम आदित्य, द्वितीय कुशल व तृतीय स्थान रोहित कुमार को मिला। सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल, शिल्ड, संकुल स्तरीय प्रमाण पत्र व टी- शर्ट उपहार स्वरूप दिया गया। खेल प्रभारी अमित कुमार रंजन व मोहम्मद आमिर राजा रिजवी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारी में जुड़ जाने का आहृान किया। शिक्षक ज्योति प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार यादव, मुन्ना कुमार, दिनेश साह, अमित कुमार चौबे, अवध किशोर सिंह, अजीत कुमार यादव, आरती वलेचा, धनंजय त्रिपाठी, श्याम कुमारी, सोनी कुमारी व प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे। अंडर-14 क्रिकेट बॉल थ्रो में रौशनी व सोनू प्रथम अंडर-14 क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम रौशनी कुमारी, द्वितीय श्वेता व तृतीय आयशा, अंडर-14 बालक में प्रथम सोनू, द्वितीय आकाश, अंडर 16 बालिका वर्ग में प्रथम अंकिता, द्वितीय खुशी व तृतीय स्थान पर संजना कुमारी को पुरस्कार दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक व बालिका दोनों ही वर्ग में मध्य विद्यालय सादिकपुर की टीम ने बाजी मारी। टीम में अंकित, रवि, अनुराग, ऋतिक, नीतीश, विक्की व नेहा कुमारी आदि खिलाड़ी थे। कबड्डी अंडर-16 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सादिकपुर कन्या की टीम ने बाजी मारी। अंडर -14 साइकिल 3 किलोमीटर रेस अंडर -14 प्रथम अमन, द्वितीय अनुज व तीसरा स्थान ऋषि कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम नीलू व अंडर-16 में साइकिल रेस 5 किलोमीटर में प्रथम शंभू कुमार, द्वितीय पियूष कुमार व तृतीय स्थान हेमंत कुमार कुमार को मिला। अंडर-16 लंबी कूद में प्रथम स्थान अनुज कुमार व द्वितीय पुरस्कार विश्वास सिंह को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।