बाजार में चलती ट्रक का टायर निकला, हादसा
भगवानपुर हाट के बाजार में एक चलती ट्रक का टायर अचानक एक व्यक्ति, विजय महतो, को टक्कर मार गया। टक्कर के कारण विजय बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। मुख्यालय बाजार में दुर्गा मंदिर के पास एक चलती ट्रक का टायर अचानक निकलकर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया। घायल व्यक्ति भगवानपुर गांव के विजय महतो उर्फ फौदार महतो है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक बाजार से होकर गुजर रहा था, तभी उसका बीच का टायर तेज रफ्तार में निकल गया और बगल में खड़े विजय महतो से जा टकराया। टक्कर इतना जोरदार था कि वे मौके पर ही गिर पड़े और बेहोश हो गए। तेज आवाज सुनकर आस पास के दुकानदार इकट्ठे हो गए। स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर हाट पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। पुलिस ट्रक के ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।