Wheat Harvesting Begins in Ragunathpur District Amid Mixed Yield Expectations गेहूं की कटनी और दौनी में आई तेजी, खेत-खिलहान में जमे किसान, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsWheat Harvesting Begins in Ragunathpur District Amid Mixed Yield Expectations

गेहूं की कटनी और दौनी में आई तेजी, खेत-खिलहान में जमे किसान

रघुनाथपुर जिले में 1 लाख 11 हजार 500 हेक्टेयर में बोई गई गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है। किसान तेजी से कटाई और दौनी कर रहे हैं, लेकिन केवल 30% कटाई और 10% दौनी ही हुई है। मौसम के प्रभाव से पैदावार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 April 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं की कटनी और दौनी में आई तेजी, खेत-खिलहान में जमे किसान

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में 1 लाख 11 हजार 500 हेक्टेयर से अधिक हिस्से में बोई गई गेहूं की फसल पककर पूरी तरह से तैयार हो गयी है। इधर, मौसम भी गेहूं की कटनी व दौनी लायक होने से किसान इसे निपटा रहे हैं। किसान गेहूं की कटनी और दौनी में तेजी ला दिए हैं। हालांकि, अभी तक 30 फीसदी ही कटनी और 10 फीसदी दौनी का काम हो सका है। किसानों की माने तो 10 से 12 में गेहूं कटाई का काम पूरा हो जाएगा। जबकि 15 से 20 दिन के अंदर दौनी भी पूरी कर ली जाएगी। इधर, किसी न किसी वजह से आये दिन गेहूं के खेत में हो रही अगलगी की घटना को लेकर चिंतित किसान इसे सुरक्षित करने में जुट गए हैं। पककर तैयार हुई गेहूं की कटनी के लिए किसान तड़के सुबह ही हाथ में हसिया लिए अपने खेत के लिए निकल जा रहे हैं। फिर दिन चढ़ने ही वापस घर लौट रहे हैं। दोपहर में ही काटी गई गेहूं की फसल का बोझा बांधकर खलिहान में माथे से ढोकर लेकर जा रहे हैं। हालांकि, गेहूं फसल की हसिया से कटनी छोटे-मोटे किसान ही कर रहे हैं। बड़े व मंझौले किस्म के किसान कंबाइन हार्वेस्टर के आने का इंतजार कर रहे हैं। कई किसानों का मानना है कि कंबाइन हार्वेस्टर से गेहूं की कटनी कराने में कम मेहनत और फायदा दिखता है। बटाईदार और मजदूर किस्म के किसान खुद से गेहूं की कटनी में जुटे हुए हैं। हालांकि, गेहूं की कटनी और दौनी अप्रैल के अंत तक पूरी होने की उम्मीद की जा रही है। तापमान बढ़ने व तेज हवा चलने से किसानों को अधिकतर काम रात में ही करनी पड़ रही है। इधर, पुरवइया हवा का रुख होने से गेहूं की कटनी में परेशानी हो रही है। गेहूं के पैदावार में मिलीजुली होने के आसार जिले में इस साल गेहूं के पैदावार मिलीजुली होने के आसार है। दौनी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस साल पैदावार में बढ़ोतरी हुई है या नहीं। हालांकि, पिछले साल से बेहतर होने की उम्मीद है। लेकिन, निखती खुर्द के किसान शम्भूनाथ राय ने कहा कि कई किसानों के खेत में खड़ी गेहूं फसल में दाने पतले हैं। लेकिन, कुछ किसान ठीक बता रहे हैं। किसानों का कहना है कि फरवरी महीने में मौसम गेहूं के अनुकूल नहीं होने से उत्पादन पर असर पड़ा है। पछात गेहूं पर तो मौसम का अधिक असर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।