No crow died in Patna due to bird flu राहत : पटना में बर्ड फ्लू से नहीं हुई थी किसी भी कौवे की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़No crow died in Patna due to bird flu

राहत : पटना में बर्ड फ्लू से नहीं हुई थी किसी भी कौवे की मौत

राजधानी पटना में पिछले माह बाजार समिति समेत विभिन्न स्थानों पर नौ कौवों की मौत बर्ड फ्लू या किसी संघातक बीमारी से नहीं हुई है। पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार ने यह जानकारी...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Thu, 6 Feb 2020 09:32 AM
share Share
Follow Us on
राहत : पटना में बर्ड फ्लू से नहीं हुई थी किसी भी कौवे की मौत

राजधानी पटना में पिछले माह बाजार समिति समेत विभिन्न स्थानों पर नौ कौवों की मौत बर्ड फ्लू या किसी संघातक बीमारी से नहीं हुई है। पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार ने यह जानकारी बुधवार को दी। कहा कि शहर में मरे कौवों के सैम्पल कोलकाता लैब में भेज दिए गए थे। जांच रिपोर्ट आज आई है। 

कहा कि सभी कौवों की मौत रानीखेत (वीरूलेंट न्यूकैसल डिजिज ) नामक बीमारी से हुई है। यह बीमारी कुमाऊं के रानीखेत इलाके से फैली, इसलिए उसे पुकारनाम से भी संबोधित किया जाता है। मालूम हो कि गत 28 जनवरी को शहर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बाजार समिति से सटी पंचवटी नगर कॉलोनी में सुबह चंद घंटे में सात से अधिक कौए मर गए। इससे आसपास के लोग बर्ड फ्लू व कोरोना वायरस की आशंका से भयभीत हो गए। संस्थान की वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने 29 जनवरी को भी बहादुरपुर बाजार समिति क्षेत्र समेत कई स्थानों का सर्वे कर 67 सैम्पल को जांच के लिए भेजा था। 

क्या है रानीखेत बीमारी
रानीखेत रोग  एक विषाणुजन्य रोग है, जो घरेलू पक्षियों (जैसे मुर्गी) तथा अनेक जंगली पक्षी प्रजातियों को प्रभावित करती है। दो तीन दिन में ही पक्षी बहुत कमजोर हो जाते है। इसमें मृत्यु दर भी अधिक होती है।