Teacher murder at Gaya Junction railway station shot dead after getting down from train गया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शिक्षक की हत्या, बदमाशों ने ट्रेन से उतरने के बाद गोली मारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Teacher murder at Gaya Junction railway station shot dead after getting down from train

गया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शिक्षक की हत्या, बदमाशों ने ट्रेन से उतरने के बाद गोली मारी

गया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक शिक्षक की अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षक ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे थे। ट्रेन से उतरने के बाद उन्हें गोली मारी गई।

Jayesh Jetawat एचटी, गयाFri, 10 Nov 2023 01:48 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शिक्षक की हत्या, बदमाशों ने ट्रेन से उतरने के बाद गोली मारी

बिहार के गया में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात बदमाशों ने एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम हुई इस वारदात से गया जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मृतक की पहचान गौतम बुद्ध कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार (44) के रूप में हुई है। नरेंद्र की पास के जिले औरंगाबाद में प्लस टू स्कूल में तैनाती थी। गुरुवार को ड्यूटी से लौटते वक्त उनकी हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक शिक्षक नरेंद्र कुमार रोजाना ट्रेन से स्कूल आते-जाते थे। गुरुवार को ड्यूटी कर शाम में वे सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से गया जंक्शन पहुंचे। ट्रेन से उतरने के बाद वे घर जाने के लिए बाहर की ओर निकलने लगे। तभी बुकिंग काउंटर के पास बदमाशों ने पीछे से उनपर फायरिंग कर दी। शिक्षक नरेंद्र कुमार के सिर में गोली लगी। इसके तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

जीआरपी ने हमले में बुरी तरह जख्मी शिक्षक को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जीआरपी एसएचओ एसके द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के जेब में पड़े डॉक्यूमेंट्स के आधार पर पहचान की गई। पुलिस ने इसके बाद परिजन को सूचना दी। परिवार वालों का कहना है कि नरेंद्र कुमार की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी।

एसएचओ का कहना है कि मर्डर केस दर्ज करने के लिए परिजन की शिकायत का इंतजार कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही अन्य तरीकों से भी हमलावरों की पहचान की जा रही है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।