Summer and extra classes will be discontinued 12 central schools will get land Education Minister Sunil Kumar announced समर और एक्सट्रा क्लासेज की 'छुट्टी', 12 केंद्रीय स्कूलों को मिलेगी जमीन; शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का ऐलान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Summer and extra classes will be discontinued 12 central schools will get land Education Minister Sunil Kumar announced

समर और एक्सट्रा क्लासेज की 'छुट्टी', 12 केंद्रीय स्कूलों को मिलेगी जमीन; शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का ऐलान

बच्चों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए बिहार में ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गयी है। उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं होंगी। विद्यालय में छोटे-मोटे कार्य में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रधानाध्यापकों को 50 हजार तक के कार्य कराने का अधिकार दिया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 10 March 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
समर और एक्सट्रा क्लासेज की 'छुट्टी', 12 केंद्रीय स्कूलों को मिलेगी जमीन; शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का ऐलान

बिहार में 13700 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी गयी है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को विधानसभा में दी। वे तृतीय अनुपूरक बजट पर शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यों की जानकारी दे रहे थे। मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही अनुकंपा पर 6421 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित

मंत्री ने कहा कि बच्चों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गयी है। उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं होंगी। विद्यालय में छोटे-मोटे कार्य में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रधानाध्यापकों को 50 हजार तक के कार्य कराने का अधिकार दिया गया है। हालांकि वे विकास के बड़े कार्य नहीं करा सकेंगे। यह अधिकार उनके पास अब नहीं रहेगा। जिलाधिकारी के स्तर से या फिर मुख्यालय स्तर से ही ऐसे कार्य होंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार का 11187 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पेश,जानें किस विभाग पर कितना होगा खर्च

12 केन्द्रीय विद्यालयों को जल्द मिलेगी जमीन

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार में शिक्षा की स्थिति बेहद दयनीय थी। न शिक्षक थे न अन्य कोई संसाधन। बजट भी महज 4 हजार करोड़ का। नीतीश सरकार बनने के बाद शिक्षा प्रक्षेत्र का कायापलट हो गया। आज शिक्षा विभाग का बजट लगभग 61 हजार करोड़ का हो चुका है। शिक्षकों की कमी दूर की गयी। विद्यालयों में नए वर्ग कक्ष बनाए गए, विद्यालयों के नए भवन बने। सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर हर स्तर पर काम हो रहा है। इसी तरह 50 केन्द्रीय विद्यालयों में जिन 12 के पास जमीन नहीं हैं, उन्हें सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में कैंसर अस्पताल, नए मेडिकल कॉलेज; बिहार बजट में बड़ी घोषणाएं
ये भी पढ़ें:बिहार बजट में दिखी आधी आबादी की धमक; महिला हाट, जिम और पिंक बसों की सौगात
ये भी पढ़ें:नए एयरपोर्ट, आधुनिक बस स्टैंड, चकाचक रोड; बिहार बजट में नीतीश सरकार के बड़े ऐलान

11187 करोड़ के तृतीय अनुपूरक बजट पर मुहर

इसके पहले विपक्षी सदस्यों ने बेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार पर शिक्षा व्यवस्था चौपट करने का आरोप भी लगाया। बाद में नाराज होकर सदन का बहिष्कार किया। विपक्ष की गैरमौजूदगी में ही सदन ने 11187 करोड़ 14 लाख 17 हजार का तृतीय अनुपूरक बजट पर मुहर लगा दी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने विनियोग विधेयक पेश किया, जिसे सदन ने पारित कर दिया। चर्चा में अख्तरुल इस्लाम शाहीन, प्रमोद कुमार, इजराइल मंसूरी, ललित नारायण मंडल, मनोहर लाल, उमाकांत, संदीप सौरभ, प्रफुल्ल मांझी, अजय कुमार, सूर्यकांत पासवान, अख्तरूल ईमान, शालिनी मिश्रा, मुन्ना यादव, मिथिलेश कुमार ने हिस्सा लिया।