खोइंछा भर सुख-समृद्धि का मांगा आशीष
ंसुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित चकला नर्मिली चैती दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी अवसर

सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित चकला नर्मिली चैती दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी अवसर पर भक्तिमय माहौल बना रहा। चैती नवरात्रा के आठवें दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा विधिवत तरीके से की। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने मां को पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाओं में इस दिन विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने पारंपरिक विधि से मां का खोइंछा भरा, जिसमें सिंदूर, चूड़ी, फल और मिठाई अर्पित कर अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। यह परंपरा महिलाओं की आस्था का प्रतीक मानी जाती है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है। जिला के प्रमुख मंदिर काली मंदिर, दुर्गा मंदिर और शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। पुजारियों ने मंत्रोच्चार के बीच महाअष्टमी का विशेष अनुष्ठान कराया। शाम को श्रद्धालुओं ने मां की आरती में भाग लिया और कन्या पूजन कर देवी के नौ रूपों का स्वागत किया। चैती नवरात्रा अब अपने परवान पर है और शहर भर में धर्म और श्रद्धा का वातावरण व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।