सुपौल : समारोह में 96 छात्राओं को टीसी देकर स्कूल से किया गया विदा
प्रतापगंज के सुमरित कन्या मॉडल मिडिल स्कूल में मंगलवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसमें 96 छात्राओं को आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण होने पर विदाई दी गई। समारोह में सेवानिवृत शक्षिक और स्कूल के...

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। सुमरित कन्या मॉडल मिडिल स्कूल परिसर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आठवीं कक्षा में उतीर्ण छात्राओं को वर्ग नौ में नामांकन के लिए टीसी देकर विदाई दी गई। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ सेवानिवृत शक्षिक नागेश्वर प्रसाद विराजी, प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के एचएम डॉ. अजय कुमार यादव, स्कूल के एचएम केडी रजक, अमरनाथ झा, शिशिर कुमार, अशोक कुमार अरूण ने किया। एचएम केडी रजक ने कहा कि यह क्षण गम और खुशी का है। एक तरफ 96 बच्चियां वर्ग आठ से उत्तीर्ण होकर विदा ले रही हैं, वहीं दूसरी ओर नामांकन अभियान पखवाड़ा के तहत एक से छह वर्ग के बच्चों का नामांकन भी हो रहा है जो 15 अप्रैल तक चलेगा। स्कूल से विदा होने वाली बच्चियां का हमारे स्कूल में उनके अभिभावकों ने वर्ग एक से नामांकित कर हमें सौंपा था। आज वे सभी आठवीं पास कर आगे की पढ़ाई के लिए हाई स्कूलों में नामांकन के लिए जा रही हैं। इन बच्चियों से इतने लंबे समय अपनत्व का रश्तिा होने से दुख तो हो रहा है, लेकिन खुशी और वश्विास इस बात से है कि हमने जो इनके लिए मेहनत कर शक्षिा और संस्कार दिया है उससे उनका शक्षिा के प्रति लगाव रहेगा जिससे हमारे स्कूल का भी नाम होगा। दीक्षांत समारोह में पोषक क्षेत्र के बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।