सुपौल : हड़ताल से कचरा उठाव कार्य प्रभावित
त्रिवेणीगंज में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यरत प्रखंड समन्वयकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से क्षेत्र में कचरा उठाव कार्य प्रभावित हुआ है। इससे स्वच्छता संबंधी कार्य और सरकारी अनुदान वितरण जैसी...

त्रिवेणीगंज। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यरत प्रखंड समन्वयकों की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल से क्षेत्र में कचरा उठाव कार्य प्रभावित हो गया है। इससे जगह-जगह गंदगी फैले रहने से लोग परेशान हैं। इस वजह से शौचालय निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया, स्वच्छता संबंधी कार्य और सरकारी अनुदान वितरण जैसी अहम सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई है। समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा जब तक सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। प्रखंड स्तर पर काम कर रहे समन्वयकों को लंबे समय से उपेक्षा झेलनी पड़ रही है। बताया अब सब्र का बांध टूट चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।