बच्चों को दी जा रही बेहतर शिक्षा
सुपौल, एक संवाददाता। आरएसएम पब्लिक स्कूल में पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम सत्र 2025-26 को लेकर

सुपौल, एक संवाददाता। आरएसएम पब्लिक स्कूल में पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम सत्र 2025-26 को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ मेला समिति के सचिव सह स्कूल प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता, प्राचार्य रतीश कुमार, स्कूल समवन्यक कुमारी सविता ने किया। इसके बाद स्कूल की ओर से सत्र में होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से अभिभावकों को दी गई। प्राचार्य ने बताया कि स्कूल बच्चों के विकास के लिए ही समर्पित और पूरी तरह संकल्पित है। बताया कि सभी वर्ग में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, लाईब्रेरी की समुचित व्यवस्था, छोटे बच्चों के लिए खेलकूद, कंप्यूटर की सुविधा, स्कूल का एंड्राइड ऐप, वेबसाईट, अबेकस की पढ़ाई एवं कैमरा की निगरानी इन सभी मूलभूत सुविधाओं से स्कूल बेहतरीन शैक्षणिक माहौल के लिए तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।