Terrorists can create trouble be cautious in border areas CM Nitish said in the meeting आतंकी करा सकते हैं गड़बड़ी, सीमावर्ती इलाकों में बरतें सतर्कता; बैठक में बोले CM नीतीश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTerrorists can create trouble be cautious in border areas CM Nitish said in the meeting

आतंकी करा सकते हैं गड़बड़ी, सीमावर्ती इलाकों में बरतें सतर्कता; बैठक में बोले CM नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह से सतर्कता बरतें। सीमा पर स्थित सड़कों पर लगातार गश्ती करते रहें, आने-जाने वालों की पूरी जांच करें। साथ ही महत्वपूर्ण सड़कों, पुलों, रेलवे लाईन और धार्मिक स्थलों पर पूरी निगरानी रखें।

sandeep हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पूर्णियाSat, 10 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी करा सकते हैं गड़बड़ी, सीमावर्ती इलाकों में बरतें सतर्कता; बैठक में बोले CM नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम की घटना के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार से सतर्कता बरतने की जरूरत है। आतंकवादी या असामाजिक तत्व किसी व्यक्ति को गुमराह कर या लालच देकर गड़बड़ी करा सकते हैं। इन सब चीजों पर भी विशेष नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ समन्वय सुनिश्चित किया जाय। महत्वपूर्ण पथों, पुलों, रेलवे लाईन, एयरपोर्ट, पेट्रोल-डीजल डिपो, गैस स्टेशन आदि पर कड़ी नजर रखी जाय।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' की पृष्ठभूमि में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की कड़ी निगरानी हेतु पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सुरक्षा संबंधी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह से सतर्कता बरतें। सीमा पर स्थित सड़कों पर लगातार गश्ती करते रहें तथा आने-जाने वालों की पूरी जांच करें। साथ ही महत्वपूर्ण सड़कों, पुलों, रेलवे लाईन एवं धार्मिक स्थलों जैसे संवेदनशील स्थानों पर पूरी निगरानी रखें। राज्य सरकार के सभी पदाधिकारी, भारतीय सेना एवं सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।

ये भी पढ़ें:आपदा में अवसर! जानिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर कैसे बनें, 750 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे
ये भी पढ़ें:तनाव के बीच बिहार में सिविल डिफेंस को मजबूत करने की पहल, आम लोग भी जुड़ सकेंगे

उन्होंने कहा कि बिहार सीधे रूप से पाकिस्तान की सीमा से नहीं लगा हुआ है परंतु नेपाल एवं बांग्लादेश से सटे होने के कारण यहां अत्यंत सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। वर्तमान में भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रही तनावपूर्ण स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तथा भारतीय सेनाओं द्वारा प्रशंसनीय कार्रवाई की जा रही है। हम सब लोग पूरी तरह से केन्द्र सरकार के साथ हैं। सभी लोगों को मिलकर काम करना है तथा पूरी सावधानी रखनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में पाकिस्तान से आये हुए आतंकवादियों ने 26 पुरुषों की निर्मम हत्या उनकी पत्नी एवं बच्चों के समक्ष कर दी थी। इस घटना के आलोक में भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती जिलों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, भारतीय सेना तथा सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों के साथ यह बैठक की जा रही है।

ये भी पढ़ें:टारगेट 2025 पर जेडीयू की डिजिटल स्ट्रैटजी क्या, सोशल मीडिया बनेगा टूल
ये भी पढ़ें:नीतीश के गांव से हस्ताक्षर अभियान की होगी शुरूआत: पीके

बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री व पूर्णिया जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, आई०बी० के अपर पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार समेत पांच जिलों के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।