Three killed while going to Mahakumbh, crushed by uncontrolled truck in UP from same family महाकुंभ जा रहे गया के तीन की मौत, यूपी में बेकाबू ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के थे सभी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Three killed while going to Mahakumbh, crushed by uncontrolled truck in UP from same family

महाकुंभ जा रहे गया के तीन की मौत, यूपी में बेकाबू ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के थे सभी

  • तीर्थ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही स्कार्पियो शनिवार को वाराणसी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि छह यात्री घायल हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गयाSun, 9 Feb 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जा रहे गया के तीन की मौत, यूपी में बेकाबू ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के थे सभी

प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए गया जिले के शेरघाटी से जा रहे तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तीर्थ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही स्कार्पियो शनिवार को वाराणसी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि छह यात्री घायल हैं। जानकारी के मुताबिक बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को रौंद दिया। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। मृतकों का शव लाने के लिए गया से परिजन रवाना हो गया हैं।

मृतकों की पहचान आशा पांडे, दिलीप पांडे और अंजनी मिश्रा के रूप में हुई है। तीनों शेरघाटी के रिटायर्ड टीचर कामेश्वर पांडे के परिवार के हैं। घायलों को बनारस के बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे में बाल बाल बची प्रियंका पांडेय ने बताया कि शनिवार की भोर में करीब ढाई बजे वाराणसी से आगे बढ़ने पर भदोही के करीब स्कॉर्पियो का टायर पंक्चर हो गया था। सड़क किनारे स्कॉर्पियो खड़ा कर चालक टायर बदल रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इससे आस-पास खड़े लोग भी चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में जाने के लिए फर्स्ट AC में श्रद्धालु का कब्जा, कन्फर्म टिकट वाले छूटे

शेरघाटी के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को कामेश्वर पांडे के परिवार के 13 सदस्य कुंभ स्नान के लिए हंसी खुशी निकले लेकिन, कुछ घंटे बाद ही सड़क दुर्घटना की खबर आई। हादसे में बाल बाल बची कामेश्वर पांडे की छोटी बहू प्रियंका पांडे ने बताया कि उनकी बड़ी ननद अपने दो बेटियों के साथ धनबाद से कुंभ स्नान के लिए शेरघाटी आई थी। दुर्घटना में मौत का शिकार दिलीप पांडे भी धनबाद से ही शेरघाटी आए थे। उनकी पत्नी आशा पांडे भी कुंभ स्नान को लेकर काफी उत्साहित थी। बनारस में भदोही के पास सड़क के किनारे खड़ी उनकी स्कॉर्पियो में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया और तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में प्रियंका के पति सुजीत पांडे भी गंभीर रूप से जख्मी हैं। अरविंद पांडे के परिवार पर आई आपदा को लेकर कई सामाजिक संगठनों ने दुख जताया है।