Young man beaten to death in Saran tension after fight between two groups सारण में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गुटों में हुए झगड़े के बाद तनाव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Young man beaten to death in Saran tension after fight between two groups

सारण में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गुटों में हुए झगड़े के बाद तनाव

सारण जिले के दिघवारा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दो गुटों में हुई झड़प के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
सारण में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गुटों में हुए झगड़े के बाद तनाव

बिहार के सारण जिले में आपसी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना दिघवारा प्रखंड के झौआ पंचायत स्थित सुवर्णा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के दो गुट किसी पुराने विवाद में आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई और फिर लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव है। मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मृतक की पहचान सुवर्णा गांव निवासी परशुराम राय के 40 साल के बेटे कृष्णा राय के रूप में हुई है। दो पक्षों के बीच शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प में उसकी बुरी तरह लाठी-डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया गया। स्थानीय लोग घायल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर दिघवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा स्थित सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। हत्या के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। उपद्रव की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबल की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें:भागलपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, हाइवे पर पड़ा मिला शव; होली पर घर में मातम

पुलिस ने मृतक के परिजन को आश्वासन दिया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष है और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।