3 experts are bullish on these 8 shares know at what price and why to buy 3 एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर हैं बुलिश, जानें किस भाव पर और क्यों खरीदें, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़3 experts are bullish on these 8 shares know at what price and why to buy

3 एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर हैं बुलिश, जानें किस भाव पर और क्यों खरीदें

Stocks to Buy: शेफलर इंडिया लिमिटेड, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, केनरा बैंक, एनटीपीसी लिमिटेड, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on
3 एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर हैं बुलिश, जानें किस भाव पर और क्यों खरीदें

Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज 14 मई के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने दो स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें शेफलर इंडिया लिमिटेड, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, केनरा बैंक, एनटीपीसी लिमिटेड, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के स्टॉक टिप्स

शेफलर इंडिया (Schaeffler India Ltd)

किस भाव पर खरीदें प्राइस: ₹3,951.90

स्टॉप लॉस: ₹3,813

टार्गेट प्राइस: ₹4,230

क्यों खरीदें? ₹3,950 के सपोर्ट से रिकवरी, ₹4,000 के ऊपर ब्रेकआउट से ₹4,230 तक उछाल संभव।

निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (Nippon Life India AMC)

किस भाव पर खरीदें: ₹704.90

स्टॉप लॉस: ₹680

टार्गेट प्राइस: ₹755

क्यों खरीदें? बुलिश कैंडलस्टिक, ₹720 के ऊपर ब्रेकआउट से ₹755 तक जाने की संभावना।

ये भी पढ़ें:MSCI इंडेक्स में बदलाव: पेटीएम बाहर, कोरोमंडल और नाइका को मिली जगह

गणेश डोंगरे के शेयर टिप्स

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam)

किस भाव पर खरीदें: ₹1,580

स्टॉप लॉस: ₹1,545

टार्गेट प्राइस: ₹1,640

क्यों खरीदें? बुलिश ट्रेंड, ₹1,545 सपोर्ट पर मजबूती।

केनरा बैंक (Canara Bank)

किस भाव पर खरीदें: ₹105

स्टॉप लॉस: ₹98

टार्गेट प्राइस: ₹112

क्यों खरीदें? ₹98 के सपोर्ट से रिवर्सल, ₹112 तक की रैली की संभावना।

एनटीपीसी (NTPC Ltd)

किस भाव पर खरीदें: ₹342

स्टॉप लॉस: ₹330

टार्गेट प्राइस: ₹365

क्यों खरीदें? ओवरसोल्ड जोन से बाउंस, बुलिश रिवर्सल पैटर्न।

शिजू कूथुप्पलक्कल के शेयर

जमना ऑटो (Jamna Auto)

किस भाव पर खरीदें: ₹86.54

स्टॉप लॉस: ₹85

टार्गेट प्राइस : ₹91

क्यों खरीदें? 100-EMA (₹84.40) के ऊपर ब्रेकआउट, RSI में सुधार।

कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers)

किस भाव पर खरीदें: ₹554

स्टॉप लॉस: ₹542

टार्गेट: ₹575

क्यों खरीदें? 50-EMA (₹512) से रिकवरी, ₹544 के रेजिस्टेंस के ऊपर ब्रेक।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE)

किस भाव पर खरीदें: ₹1,914

स्टॉप लॉस: ₹1,870

टार्गेट: ₹2,040

क्यों खरीदें? ₹1,740 के सपोर्ट से तेजी, वॉल्यूम के साथ उछाल।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।