after the ceasefire, the results of the fighter jet manufacturing company are coming experts are bulish सीजफार के बाद आ रहा फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी का रिजल्ट, शेयर पर फिदा हैं एक्सपर्ट्स, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़after the ceasefire, the results of the fighter jet manufacturing company are coming experts are bulish

सीजफार के बाद आ रहा फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी का रिजल्ट, शेयर पर फिदा हैं एक्सपर्ट्स

HAL Share Price: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी को ट्रैक करने वाले 20 में से 19 विश्लेषकों ने इसे Buy रेटिंग दी है। यह उम्मीदें कंपनी के आज आने वाले चौथी तिमाही के नतीजों से पहले बढ़ी हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
सीजफार के बाद आ रहा फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी का रिजल्ट, शेयर पर फिदा हैं एक्सपर्ट्स

HAL Share Price: भारत की सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों पर विश्लेषकों की "खरीदने" की सिफारिशें नवंबर 2022 के बाद सबसे ज्यादा पहुंच गई हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को ट्रैक करने वाले 20 में से 19 विश्लेषकों ने इसे "Buy" रेटिंग दी है। यह उम्मीदें कंपनी के आज आने वाले चौथी तिमाही के नतीजों से पहले बढ़ी हैं।

भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद आ रहा रिजल्ट

1. नतीजों पर नजर: नतीजे भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद आ रहे हैं। विश्लेषक जानना चाहेंगे कि क्या सीमा तनाव भारत के रक्षा खर्च को बढ़ाएगा, जिससे HAL को फायदा होगा।

2. मार्च क्वार्टर में गिरावट की आशंका: जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा जेट इंजन की आपूर्ति में देरी से HAL के मुनाफे और राजस्व में गिरावट आ सकती है। हालांकि, यह समस्या अब दूर हो गई है, इसलिए आगे के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।

3. शेयरों में उछाल: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से तनाव के बाद HAL के शेयरों में 8% की बढ़त दर्ज हुई। डिफेंस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर भी चढ़े हैं, क्योंकि सरकार के "मेक इन इंडिया" रक्षा उपकरणों पर खर्च बढ़ाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:स्वदेशी हथियारों की धमक से भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी

HAL भारत के लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों का प्रमुख निर्माता है। सरकारी ऑर्डर बढ़ने और आत्मनिर्भरता की नीति से कंपनी को लंबे समय में फायदा मिलने की संभावना है। विश्लेषकों का मानना है कि HAL के शेयरों में अभी और तेजी आ सकती है, खासकर अगर नतीजे उम्मीदों से बेहतर रहे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।