सोने-चांदी के रेट में बदलाव, जानें कहां पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का भाव
- Gold Silver Price 22 Aug: 24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 74040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 73743 रुपये है।

Gold Silver Price 22 Aug: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां केवल 2 रुपये सस्ता खुला। वहीं, चांदी भी 130 रुपये सस्ती खुली। आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव महज 2 रुपये सस्ता होकर 71717 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बुधवार को यह 71719 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी बुधवार के बंद भाव 84913 रुपये प्रति किलो के मुकाबले आज गुरुवार को 84783 रुपये पर खुली।
अगर 23 कैरेट गोल्ड के आईबीजेए रेट की बात करें तो आज यह 2 रुपये सस्ता होकर 71430 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी 2 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। आज यह 65693 रुपये पर प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। 18 कैरेट गोल्ड भी आज 1 रुपया प्रति 10 ग्राम गिरकर 53788 रुपये पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 41954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
Gold Silver Price 22 Aug: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां केवल 2 रुपये सस्ता खुला। वहीं, चांदी भी 130 रुपये सस्ती खुली। आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव महज 2 रुपये सस्ता होकर 71717 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बुधवार को यह 71719 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी बुधवार के बंद भाव 84913 रुपये प्रति किलो के मुकाबले आज गुरुवार को 84783 रुपये पर खुली।
अगर 23 कैरेट गोल्ड के आईबीजेए रेट की बात करें तो आज यह 2 रुपये सस्ता होकर 71430 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी 2 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। आज यह 65693 रुपये पर प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। 18 कैरेट गोल्ड भी आज 1 रुपया प्रति 10 ग्राम गिरकर 53788 रुपये पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 41954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
|#+|
जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट
24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 74040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 73743 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2147 रुपये और जुड़ा गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 67821 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के 1975 रुपये जुड़े हैं।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1617 रुपये जीएसटी के जुड़ने के बाद 55530 रुपये हो गई है। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 87436 रुपये पर पहुंच गई है।