Defence PSU Stock Mazagon Dock Shipbuilders delivered huge return from IPO 145 rupees price ₹145 पर आया था IPO, अब ₹4000 के पार पहुंचा भाव, डिफेंस की है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence PSU Stock Mazagon Dock Shipbuilders delivered huge return from IPO 145 rupees price

₹145 पर आया था IPO, अब ₹4000 के पार पहुंचा भाव, डिफेंस की है कंपनी

  • Multibagger Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर के स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 23 June 2024 02:30 PM
share Share
Follow Us on
₹145 पर आया था IPO, अब ₹4000 के पार पहुंचा भाव, डिफेंस की है कंपनी

Multibagger Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर के स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस 145 रुपये से वर्तमान में 2670% तक चढ़ गया है। बीते शुक्रवार को डिफेंस सेक्टर का यह शेयर 4017.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि पिछले तीन साल में यह शेयर 2,828% का रिटर्न दिया है। इसका ऑल टाइम हाई प्राइस 4,249.95 रुपये है। इसे इसने इसी साल 19 जून को ही टच किया है।

कब आया था IPO

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 12 अक्टूबर, 2020 को 216.25 रुपये पर डी-स्ट्रीट की शुरुआत की थी। यह अपने आईपीओ प्राइस 145 रुपये से लगभग 50 प्रतिशत प्रीमियम पर चढ़ गया था। मझगांव डॉक आईपीओ 443.69 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू था। यह इश्यू पूरी तरह से 3.06 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 103 शेयर था और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 14,935 रुपये थी। यदि किसी निवेशक ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों के 1 लॉट (14,935 रुपये) के लिए आवेदन किया होता, तो 21 जून के बंद प्राइस के अनुसार उसका निवेश अब 5 लाख रुपये हो गया होता। 21 जून तक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप 78,544.14 करोड़ रुपये है। एनएसई पर इसके शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 1,162 - 4,245 रुपये है। रक्षा स्टॉक बीएसई 500 इंडेक्स का एक कंपोनेंट है।

 

ये भी पढ़ें:₹1 के इस शेयर ने निवेशकों को चौंकाया, सालभर में ही 1 लाख को बना दिया ₹2 करोड़

क्या है डिटेल

बता दें कि कंपनी को साल 1934 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। 1960 में सरकार द्वारा इसके अधिग्रहण के बाद मझगांव डॉक तेजी से विकसित होकर भारत में प्रमुख युद्ध-जहाज निर्माण यार्ड बन गया, जो नौसेना के लिए युद्धपोत और बॉम्बे हाई के लिए अपतटीय संरचनाओं का निर्माण करता था।

ये भी पढ़ें:₹120 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, कंगाल हुए निवेशक, LIC के पास हैं 75 लाख शेयर

मार्च तिमाही के नतीजे

बता दें कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 663 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 326 करोड़ रुपये से 103% अधिक है। क्रमिक रूप से, कर पश्चात लाभ (PAT) में 5.7% की वृद्धि हुई। रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए परिचालन से समेकित राजस्व 3,104 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,079 करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 49.3% की वृद्धि दर्शाता है। पिछली तिमाही (Q3FY24) की तुलना में, समेकित राजस्व 2,362 करोड़ रुपये से 31% बढ़ गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।