खुल रहा एक और IPO, 55% से ज्यादा पहुंच गया GMP, 294 रुपये है शेयर का दाम
- डेन्टा वाटर के IPO में शेयर के दाम 294 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो डेन्टा वाटर के शेयर 459 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं।

एक और आईपीओ दांव लगाने के लिए बुधवार 22 जनवरी से खुलने जा रहा है। यह डेन्टा वाटर (Denta Water) का आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ 22 से 24 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। आईपीओ के खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। डेन्टा वाटर के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में 55 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। डेन्टा वाटर के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 220.50 करोड़ रुपये तक का है। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
450 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
आईपीओ में डेन्टा वाटर (Denta Water) के शेयर के दाम 294 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो डेन्टा वाटर के शेयर 459 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 55 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। डेन्टा वाटर के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 27 जनवरी 2025 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 29 जनवरी को बाजार में लिस्ट होंगे।
अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं रिटेल इनवेस्टर्स
डेन्टा वाटर (Denta Water) के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 50 शेयर हैं। आईपीओ की एक लॉट के लिए रिटेल इनवेस्टर्स को 14,700 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। डेन्टा वाटर की शुरुआत साल 2016 में हुई है। कंपनी एक वाटर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस कंपनी है। कंपनी ग्राउंडवाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट्स में एक्सपर्टाइज के साथ वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के डिजाइनिंग, इंस्टॉलिंग और कमीशनिंग का काम करती है। कंपनी के पास वाटर इंजीनियरिंग और ईपीसी सर्विसेज का एक्सपीरियंस है। कंपनी के पास कर्नाटक के मडिकेरी में 98 एकड़ जमीन है, जहां कॉफी, कालीमिर्च और इलायची की पैदावार होती है। कंपनी के पास उडुपी में एक बीच रिसॉर्ट भी है।