Discount Listing shreenath paper share hits in 5 percent lower circuit price 33 rupees लिस्ट होते ही शेयर क्रैश, बेचने की लगी होड़, ₹33 पर आ गया भाव, पहले ही दिन निवेशकों को झटका, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Discount Listing shreenath paper share hits in 5 percent lower circuit price 33 rupees

लिस्ट होते ही शेयर क्रैश, बेचने की लगी होड़, ₹33 पर आ गया भाव, पहले ही दिन निवेशकों को झटका

  • श्रीनाथ पेपर के शेयर आज एनएसई एसएमई पर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 44 रुपये के मुकाबले 20% डिस्काउंट के साथ 35.20 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 33.44 रुपये पर आ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
लिस्ट होते ही शेयर क्रैश, बेचने की लगी होड़, ₹33 पर आ गया भाव, पहले ही दिन निवेशकों को झटका

Shreenath Paper share price: श्रीनाथ पेपर का आईपीओ आज बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बेहद खराब लिस्टिंग हुई। श्रीनाथ पेपर के शेयर आज एनएसई एसएमई पर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 44 रुपये के मुकाबले 20% डिस्काउंट के साथ 35.20 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 33.44 रुपये पर आ गए। बता दें कि श्रीनाथ पेपर का आईपीओ निवेश के लिए मंगलवार, 25 फरवरी को खुला था और शुक्रवार, 28 फरवरी को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड ₹44 प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया गया था, जिसमें प्रत्येक का फेस वैल्यू ₹10 था।

क्या है डिटेल

निवेशक न्यूनतम 3,000 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, उसके बाद 3,000 शेयरों की वृद्धि के साथ आगे की बोली लगाने की अनुमति थी। बोली के तीसरे यानी अंतिम दिन इसे 1.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी की स्थापना साल 2011 में हुई थी। श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स लिमिटेड लेपित, खाद्य-ग्रेड, मशीन-ग्लेज़्ड और चिपकने वाले कागज सहित कागज सामग्री पर निर्भर उद्योगों के लिए आपूर्ति श्रृंखला समाधान प्रदान करने पर केंद्रित है। कंपनी विभिन्न प्रकार के कागजात प्रदान करती है, जैसे सब्लिमेशन बेस पेपर, थर्मल बेस पेपर, स्ट्रॉ पेपर, कप स्टॉक पेपर, सुरक्षा पीएसए शीट व अन्य।

ये भी पढ़ें:BHEL से मिला कंपनी को ₹232 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹31 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:टाटा के पस्त शेयर पर दांव लगाने की सलाह, डबल हो सकता है भाव! एक्सपर्ट का अनुमान

श्रीनाथ पेपर आईपीओ डिटेल

₹23.36 करोड़ वैल्यू के श्रीनाथ पेपर आईपीओ में 53,10,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। इसमें बिक्री हेतु कोई प्रस्ताव (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं है। कंपनी का इरादा इस निर्गम से प्राप्त शुद्ध धन का उपयोग कई लक्ष्यों के लिए करने का है, जैसे बढ़ी हुई कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करना और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्य। गैलेक्टिको कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड श्रीनाथ पेपर आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य कर रहा है। श्रीनाथ पेपर आईपीओ से जुड़ी बाजार निर्माता प्योर ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।