Forest Fire Safety Workshop Held in Simalta Village Champawat वनाग्नि से नुकसान की जानकारी दी, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsForest Fire Safety Workshop Held in Simalta Village Champawat

वनाग्नि से नुकसान की जानकारी दी

चम्पावत के सिमल्टा गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। वन दरोगा करम सिह ने जंगल में आग लगने से होने वाले नुकसान और इसे रोकने की जिम्मेदारी पर चर्चा की। प्रधान गिरीश पालीवाल ने सहयोग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 15 April 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
वनाग्नि से नुकसान की जानकारी दी

चम्पावत। सिमल्टा गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जंगल में आग लगने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। क्रांतेश्वर अनुभाग के वन दरोगा करम सिह ने कहा कि वनाग्नि पर अंकुश लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कहा कि वनाग्नि से पेयजल स्रोत के सूखने के साथ ही बहुमूल्य वन संपदा को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने ग्रामीणों से वनाग्नि होने पर बुझाने में सहयोग देने की अपील की। प्रधान गिरीश पालीवाल ने हर संभवन सहयोग का आश्वासन दिया। यहां वन आरक्षी राजेंद्र कुमार, निशा मेहता, जगदश पालीवाल, मोहन पालीवाल, दुर्गा देवी, मंजू देवी, नीलावती,चंद्रशेखर, कुंदन, पायल पालीवाल, लीलावती, कनिष्का पालीवाल, निशा पालीवाल समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।