Dividend Stock Wipro will trading ex dividend today check details here फिर से डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, 14 बार बोनस शेयर का मिला है फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dividend Stock Wipro will trading ex dividend today check details here

फिर से डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, 14 बार बोनस शेयर का मिला है फायदा

  • Dividend Stock: एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है 1 शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 28 जनवरी 2025 यानी आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
फिर से डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, 14 बार बोनस शेयर का मिला है फायदा

Dividend Stock: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) ने 25 बार से अधिक बार डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी एक बार फिर से निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज यानी 28 जनवरी 2025 है। आइए जानते हैं कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस क्या है?

1 शेयर पर 6 रुपये का फायदा

एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है 1 शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 28 जनवरी 2025 यानी आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी ने 15 फरवरी या उससे पहले योग्य निवेशकों को डिविडेंड दे चुकी है। बता दें, कंपनी 25 से अधिक बार डिविडेंड दे चुकी है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 4 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट की तारीख हुई तय

14 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

आईटी कंपनी ने 1971, 1981, 1985, 1989, 1992, 1997, 2004, 2005, 2010, 2017, 2019 और 2024 में कंपनी बोनस शेयर दिया था। 2010 में कंपनी ने 3 शेयर पर 2 शेयर, 2017 में कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर, 2019 में कंपनी ने 3 शेयर पर 1 शेयर और 2024 में कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

विप्रो के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Systematix Institutional Equities ने इस महीने की शुरुआत में कंपनी के टारगेट प्राइस को 220 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने ‘सेल’ टैग दिया है। एलारा सिक्टोरिटीज ने 250 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने 360 रुपये का प्राइस सेट किया है।

आज कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बाजार में आज स्टॉक 302.10 रुपये के लेवल पर खुले थे। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्ततु एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को बेचने और खरीदने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।