IDBI Bank sale Asset Valuer Appointed Share Purchase Pact Under Review बिक रहा यह सरकारी बैंक, आगे बढ़ा प्रोसेस, सरकार ने दी यह जानकारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IDBI Bank sale Asset Valuer Appointed Share Purchase Pact Under Review

बिक रहा यह सरकारी बैंक, आगे बढ़ा प्रोसेस, सरकार ने दी यह जानकारी

  • IDBI Bank sale - निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अरुणीश चावला ने बुधवार को कहा कि सरकार ने आईडीबीआई बैंक के वैल्यूएशन के लिए एसेट अप्रेजर की नियुक्ति की है और संभावित खरीदार के साथ शेयर खरीद समझौते पर भी विचार-विमर्श कर रही है।

Varsha Pathak भाषाWed, 9 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
बिक रहा यह सरकारी बैंक, आगे बढ़ा प्रोसेस, सरकार ने दी यह जानकारी

IDBI Bank sale: निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अरुणीश चावला ने बुधवार को कहा कि सरकार ने आईडीबीआई बैंक के वैल्यूएशन के लिए एसेट अप्रेजर की नियुक्ति की है और संभावित खरीदार के साथ शेयर खरीद समझौते पर भी विचार-विमर्श कर रही है। आईडीबीआई बैंक के प्राइवेट की प्रक्रिया ढाई साल से अधिक समय से चल रही है।

क्या है डिटेल

अक्टूबर, 2022 में, सरकार ने एलआईसी के साथ मिलकर कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए निवेशकों से ईओआई (रुचि पत्र) मांगे थे। इसमें भारत सरकार की 30.48 प्रतिशत और एलआईसी की 30.24 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है। चावला ने संवाददाताओं से कहा कि दीपम सरकार के निर्णय के अनुसार आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री के साथ ‘आगे बढ़ रहा है।’ उन्होंने कहा, “हमने एक वर्चुअल डेटा रूम स्थापित किया है। प्रश्नों के उत्तर देने की सुविधा अच्छी तरह से चल रही है और हमने एक परिसंपत्ति मूल्यांकक नियुक्त किया है। हम शेयरधारक समझौते पर भी विचार-विमर्श कर रहे हैं।” एक अधिकारी ने कहा, “आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री अगले 6-7 माह में पूरी हो जानी चाहिए।” उन्होंने कहा कि वित्तीय बोलियां जल्द ही कंट्रोल की जाएंगी।

ये भी पढ़ें:बाजार में हाहाकार के बीच इस एनर्जी शेयर को बेचने की होड़, ₹51 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ से भूचाल के बीच कल बंद रहेगा शेयर बाजार? नहीं होगी ट्रेडिंग - जानिए

एक बार जब एसेट अप्रेजर और लेनदेन सलाहकार आईडीबीआई बैंक के वैल्यूएशन पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगे, तो बिक्री के लिए रिजर्व या मिनिमम प्राइस सेट किया जाएगा। इसके बाद, इच्छुक खरीदारों की वित्तीय बोलियां खोली जाएंगी और विजेता की घोषणा की जाएगी। अक्टूबर, 2022 में ईओआई आमंत्रित करने के बाद जनवरी, 2023 में दीपम को आईडीबीआई बैंक के लिए कई रुचि पत्र (ईओआई) प्राप्त हुए थे। आईडीबीआई बैंक के संभावित खरीदार को पहले ही गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा सुरक्षा मंजूरी दे दी गई है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा उचित और उचित मूल्यांकन को मंजूरी दे दी गई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।