Energy stock suzlon share huge crash today price 51 rupees what should investors do बाजार में हाहाकार के बीच इस एनर्जी शेयर को बेचने की होड़, ₹51 पर आया भाव, सहमे निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy stock suzlon share huge crash today price 51 rupees what should investors do

बाजार में हाहाकार के बीच इस एनर्जी शेयर को बेचने की होड़, ₹51 पर आया भाव, सहमे निवेशक

  • Energy stock- कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 4% तक गिरकर 51.05 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस साल अब तक 23% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में हाहाकार के बीच इस एनर्जी शेयर को बेचने की होड़, ₹51 पर आया भाव, सहमे निवेशक

Suzlon Energy shares: बाजार में भूचाल के बीच सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 4% तक गिरकर 51.05 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस साल अब तक 23% तक की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने हाल ही में एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड (SGSL) को मुंबई के सीमा शुल्क आयुक्त (आयात) के कार्यालय से 7.47 लाख रुपये का जुर्माना आदेश मिला है, जिसमें सीमा शुल्क का भुगतान न करने का आरोप लगाया गया है।

कैंसिल हुए हैं ऑर्डर

रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ने दो ऑर्डर रद्द होने के बाद अपने ऑर्डर बुक के साइज पर भी अपडेट साझा किया। कंपनी ने अपने रेगुलेटरी में कहा है, "28 जनवरी, 2025 तक कंपनी की अंतिम रिपोर्ट की गई ऑर्डर बुक 5,523 मेगावाट थी। कुछ नए ऑर्डर इनटेक/कैंसिलेशन/छंटनी के साथ आज की तारीख में कंपनी की ऑर्डर बुक 5,622 मेगावाट (Q4 FY25 के दौरान किए गए डिस्पैच समेत (जिसका खुलासा 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के वित्तीय परिणामों की घोषणा के समय किया जाएगा) हेल्दी कंडीशन में है।"

ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ से भूचाल के बीच कल बंद रहेगा शेयर बाजार? नहीं होगी ट्रेडिंग - जानिए
ये भी पढ़ें:डॉली खन्ना ने खरीद डाले इस कंपनी के 14 लाख से ज्यादा शेयर, ₹160 का है स्टॉक

एनालिस्ट की राय

एंजेल वन ने अपने रिपोर्ट में कहा, "पिछले कुछ सेशंस में सुजलॉन में सुधार देखा गया। 48-47 रुपये के सब-रीजन के आसपास समर्थन के साथ संरचना कमजोर दिखती है। दूसरी ओर, 54-55 रुपये के स्तर पर मजबूत प्रतिरोध के कारण इसकी वापसी सीमित होने की उम्मीद है। जब तक यह निर्णायक तरीके से उसी स्तर को पार नहीं कर जाता, निकट भविष्य में दृष्टिकोण निगेटिव बनी रहेगी।" स्टॉक्सबॉक्स ने कहा, "सुजलॉन एनर्जी साइडवेज कंसॉलिडेशन चरण में बनी हुई है, जो ऊपर की ओर 55 रुपये और नीचे की ओर 48 रुपये की एक अच्छी तरह से परिभाषित सीमा के भीतर सीमित है। शेयर 54.94-55.94 रुपये के स्तर के आसपास मंडरा रहा है, जो स्पष्ट दिशात्मक मजबूती की कमी को दर्शाता है। जब तक यह निर्णायक रूप से 55 रुपये से ऊपर नहीं जाता या 48 रुपये से नीचे नहीं गिरता, तब तक व्यापारियों को किनारे रहने की सलाह दी जाती है। किसी भी दिशा में ब्रेकआउट चाल के अगले चरण को निर्धारित करेगा।" दिसंबर 2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 13.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।