280 रुपये तक जा सकता है यह होटल शेयर, आ सकती है 63% की जोरदार तेजी
- ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने कहा है कि बुल केस सिनेरियो में आईटीसी होटल्स के शेयर 280 रुपये तक जा सकते हैं। यानी, करेंट लेवल्स से होटल कंपनी के शेयरों में 63% का उछाल देखने को मिल सकता है।

आईटीसी होटल्स के शेयर गुरुवार को BSE में 172 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने आईटीसी होटल्स का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बुल केस में कंपनी के शेयरों में 63 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। आईटीसी होटल्स के शेयर 29 जनवरी 2025 को 31 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ 188 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 189 रुपये है।
280 रुपये तक जा सकते हैं ITC होटल्स के शेयर
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। जेफरीज ने कंपनी के शेयरों के लिए 240 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, इससे संकेत मिलता है कि अपने बेस केस में आईटीसी के शेयर 40 पर्सेंट उछल सकते हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने कहा है कि अपने बुल केस सिनेरियो में आईटीसी होटल्स के शेयर 280 रुपये तक जा सकते हैं। यानी, करेंट लेवल्स से होटल कंपनी के शेयरों में 63 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 160.55 रुपये है।
15% CAGR के हिसाब से बढ़ सकता है कंपनी का रेवेन्यू
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान आईटीसी होटल्स का रेवेन्यू 15 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ सकता है। मौजूदा समय में आईटीसी होटल्स के पोर्टफोलियो में 25 ओन्ड होटल्स हैं, जिनमें 15 आईटीसी ब्रांड होटल्स, 9 वेलकम होटल्स और 1 फॉर्च्यून होटल है। आईटीसी होटल्स का एसेट मिक्स बैलेंस्ड है। आईटीसी होटल्स का मार्केट कैप फिलहाल 35,700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 39.88 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 60.12 पर्सेंट है।