झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का शेयर 2 दिन में 30% तक टूटा, ₹1600 करोड़ साफ
- राकेश झुनझुनवाला की पहचान एक ऐसे निवेशक के तौर पर होती थी जो अच्छे शेयरों पर दांव लगाता था। लेकिन मौजूदा शेयर बाजार में गिरावट का असर उनके पोर्टफोलियो पर भी पड़ा है। महज एक कंपनी का शेयर 2 दिन में 30 प्रतिशत तक टूट गया।

राकेश झुनझुनवाला की पहचान एक ऐसे निवेशक के तौर पर होती थी जो अच्छे शेयरों पर दांव लगाता था। लेकिन मौजूदा शेयर बाजार में गिरावट का असर उनके पोर्टफोलियो पर भी पड़ा है। महज एक कंपनी का शेयर 2 दिन में 30 प्रतिशत तक टूट गया। जिसकी वजह से उनका करीब 1600 करोड़ रुपये डूब गए। बता दें, इस समय उनका पोर्टफोलियो उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला मैनेज करती हैं।
किस स्टॉक की हो रही है बात?
हम बात कर रहे हैं कॉन्कर्ड बायोटेक (Concord Biotech) की। आज कंपनी के शेयर 12.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1482.15 रुपये के स्तर तक आ गया था। इससे पहले कंपनी के शेयर शुक्रवार को 19.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1693.20 रुपये के लेवल तक आ गया था। महज 2 दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 30 प्रतिशत टूटा है। वहीं, अपने 52 वीक हाई 2685 रुपये से कंपनी के शेयर 45 प्रतिशत गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
कंपनी में कितनी है हिस्सेदारी?
दिसंबर की शेयरहोल्डिंग के अनुसार उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 24.09 प्रतिशत थी। उनके पास कंपनी के 2,51,99,240 शेयर थे। कंपनी की लिस्टिंग अगस्त 2023 में हुई थी। तब से अबतक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी में कोई नहीं बदली है।
कॉन्कर्ड बायोटेक की आर्थिक स्थिति कैसी है?
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 75.90 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 77.60 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू की बात करें तो दिसंबर क्वार्टर में यह 244.20 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA 7.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98 करोड़ रुपये रहा है।
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कॉन्कर्ड बायोटेक के प्रदर्शन को लेकर च्वाइस ब्रोकिंग बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने 2207 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)