Penny stock promoters buy 25 lakh share of Nandan Denim Ltd stock price 48 rupees इस कंपनी के बेच दिए गए 25 लाख शेयर, निवेशकों में हड़कंप, ₹48 पर आ गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock promoters buy 25 lakh share of Nandan Denim Ltd stock price 48 rupees

इस कंपनी के बेच दिए गए 25 लाख शेयर, निवेशकों में हड़कंप, ₹48 पर आ गया भाव

  • Penny Stock: कपड़ा कंपनी नंदन डेनिम्स लिमिटेड के शेयर (Nandan Denim Ltd) बीते शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 23 June 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी के बेच दिए गए 25 लाख शेयर, निवेशकों में हड़कंप, ₹48 पर आ गया भाव

Penny Stock: कपड़ा कंपनी नंदन डेनिम्स लिमिटेड के शेयर (Nandan Denim Ltd) बीते शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर 7.46 प्रतिशत गिरकर 48.26 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। इसके पीछे एक बड़ी वजह थी। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर (चिरिपाल एक्जिम एलएलपी, प्रमोटर ग्रुप) ने 20 जून, 2024 को ओपन मार्केट में कंपनी के 25,00,000 शेयर या 1.73 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। बता दें कि स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 57.95 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 17.26 रुपये है।

कंपनी के शेयर

नंदन डेनिम्स का मार्केट कैप 695 करोड़ रुपये है। अधिकतम हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर (64.74 प्रतिशत) के पास है और बाकी एफआईआई, डीआईआई और आम जनता के पास है। कंपनी के शेयरों का पीई 15x है जबकि इंडस्ट्री का PE 32x है। 17.26 रुपये (52-सप्ताह का निचला स्तर) से 48.26 रुपये प्रति शेयर तक, स्टॉक ने 179 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹500 से कम है कीमत

स्टॉक स्प्लिट भी करेगी कंपनी

आपको बता दें कि हाल ही में नंदन डेनिम लिमिटेड (एनडीएल) के बोर्ड मेंबर ने अपने इक्विटी शेयरों के लिए 1:10 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। कंपनी जल्द ही स्टॉक एक्सचेंजों पर इस स्टॉक विभाजन की रिकॉर्ड तिथि की घोषणा करेगी। बता दें कि 1994 में चिरिपाल समूह के हिस्से के रूप में स्थापित नंदन डेनिम लिमिटेड (एनडीएल) एक कपड़ा कारोबार कंपनी से डेनिम फैब्रिक प्रोडक्शन में ग्लोबल नाम है। आज, एनडीएल भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा डेनिम निर्माता है, जिसकी विशाल उत्पादन क्षमता 27 देशों और प्रमुख भारतीय खुदरा विक्रेताओं को आपूर्ति करती है। उनके व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो में न केवल सालाना 2,000 से अधिक डेनिम किस्में शामिल हैं, बल्कि विविध शर्टिंग विकल्प और पर्यावरण के प्रति जागरूक जैविक सूती धागा भी शामिल है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।