कुमाऊं विवि ने कई सेमेस्टरों का परीक्षाफल घोषित किया
कुमाऊं विवि ने 2024 में पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है। विद्यार्थी अपना परिणाम विवि के ईआरपी पोर्टल या वेबसाइट पर देख सकते हैं। कुछ...

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि ने शैक्षणिक वर्ष 2024 में पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर मुख्य व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित विषम सेमेस्टर मुख्य/बैंक/एक्स स्टूडेंट परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम परीक्षाफल गजट के अनुसार जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
विवि से संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों में पंजीकृत वे विद्यार्थी जिन्होंने समय पर परीक्षा आवेदन पत्र भरा था, वे अपना परिणाम विवि के ईआरपी पोर्टल व www.kunainital.samarth.edu.in पर देख सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी के पास एबीसी आईडी होना अनिवार्य है। वहीं बैक एवं भूतपूर्व परीक्षार्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.kuntl.net पर लॉगिन कर अपना परिणाम देख सकते हैं। कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल के अनुसार, कुछ विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र या शुल्क विवि को ऑनलाइन प्राप्त न होने पर परीक्षाफल रोका गया है। इसके अलावा जिनके आंतरिक मूल्यांकन के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं, उनका परीक्षाफल भी रोका गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।