₹12 पर आ गया यह पावर शेयर, खरीदने की मची लूट, कभी ₹2 था भाव
- RattanIndia Power Ltd share: रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 7% तक चढ़कर 12.06 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर 11.32 रुपये पर बंद हुए थे।

RattanIndia Power Ltd share: रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 7% तक चढ़कर 12.06 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर 11.32 रुपये पर बंद हुए थे। इससे पहले इस साल अब तक के 10 कारोबारी दिन में इसमें 12% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले पांच कारोबारी दिन में इस शेयर में 7% तक की गिरावट आई है। बता दें कि जल्द ही कंपनी चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
कंपनी के शेयरों के हाल
रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर सालभर में 12% चढ़ गए हैं। पांच साल में यह शेयर 500% से अधिक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 21.13 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 7.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6,460 करोड़ रुपये है।
कंपनी का कारोबार
रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बिजली प्रोडक्शन कंपनी में से एक है। रतनइंडिया पावर लिमिटेड वर्तमान में विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कारोबार करता है। इसकी महाराष्ट्र, भारत में अमरावती और नासिक (प्रत्येक स्थान पर 1,350 मेगावाट) में 2,700 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की स्थापित क्षमता है।
शेयर बाजार के हाल
आज शेयर बाजार में पिछले लगातार चार दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169.62 अंक की तेजी के साथ 76,499.63 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90.10 अंक चढ़कर 23,176.05 अंक हो गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.13 प्रतिशत की छलांग लगाकर 43,297.88 अंक और स्मॉलकैप 1.69 प्रतिशत उछलकर 51,396.19 अंक पर बंद हुआ।