24 दिव्यांगजनों को मिला बैटरी संचालित ट्राई साइकिल
धमदाहा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यलय धमदाहा स्थित बुनियाद केन्द्र धमदाहा में 24 दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सश

धमदाहा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यलय धमदाहा स्थित बुनियाद केन्द्र धमदाहा में 24 दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण संबल योजना के तहत बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। बैट्री चालित ट्राई-साइकिल वितरण को धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं बुनियाद केंद्र प्रभारी सह भौतिक चिकित्सक डॉ. नौशाद आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुनियाद केंद्र के भौतिक चिकित्सक सह केंद्र प्रभारी प्रबंधक डॉ. नौशाद आलम ने बताया कि सम्बल योजना अंतर्गत चलने फिरने में अक्षम दिव्यांगजनों को शिक्षा एवं रोजगार के लिए बैट्री चालित ट्राई-साइकिल प्रदान किया गया है। जो 40 या 60 प्रतिशत दिव्यांगता के बीच में है उनको हस्त चलित ट्राई साइकिल प्रदान किया जाता है।
ट्राई-साइकिल प्राप्त करने के लिए दिव्यांग अपने स्तर से या बुनियाद केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमण पत्र, दिव्यांगता का प्रतिशत 60 या उससे अधिक होना चाहिए, निवास प्रमण पत्र, आय प्रमण पत्र, एक पासपोर्ट फोटो, जाति प्रमाणपत्र, विद्यार्थी का पहचान पत्र या रोजगार प्रमाण पत्र साथ में होना अनिवार्य है। दिव्यांगजनों को बैसाखी, लाठी, व्हिल चेयर एवं कृत्रिम अंग भी प्रदान किया जता है। मौके पर हेमलता कुमारी, पंचम कुमार, दीपाक कुमार मुन्ना कुमार आदि अपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।