Reliance Communications Share crash huge from 820 rupees to rs 1 now trading closed last 3 days ₹820 से टूटकर ₹1 पर आ गया था यह शेयर, कंगाल हुए निवेशक, अब 3 दिन से बंद है ट्रेडिंग, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Communications Share crash huge from 820 rupees to rs 1 now trading closed last 3 days

₹820 से टूटकर ₹1 पर आ गया था यह शेयर, कंगाल हुए निवेशक, अब 3 दिन से बंद है ट्रेडिंग

  • Reliance Communications Share price: अनिल अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जो दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग बंद है। इनमें से एक टेलीकॉम कंपनी- रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड भी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
₹820 से टूटकर ₹1 पर आ गया था यह शेयर, कंगाल हुए निवेशक, अब 3 दिन से बंद है ट्रेडिंग

Reliance Communications Share price: अनिल अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जो दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग बंद है। इनमें से एक टेलीकॉम कंपनी- रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड भी है। इस कंपनी के शेयरों की फिलहाल ट्रेंडिंग 24 फरवरी से ही बंद है। कंपनी के शेयर का आखिरी ट्रेडिंग भाव 1.80 रुपये पर था। पिछले साल अक्टूबर महीने में शेयर 2.59 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मई 2024 में शेयर 1.47 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि जनवरी 2008 में शेयर 820 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा था। बीएसई इंडेक्स पर इस साल अब तक यह शेयर 11% गिरा है। महीनेभर में 20% और सालभर में 6% तक गिरा है। हालांकि, पांच साल में यह शेयर करीबन 100% चढ़ा है।

ये भी पढ़ें:पूरी तरह कर्ज फ्री हो जाएगी यह कंपनी, बताया तगड़ा प्लान, शेयर पर निवेशकों की नजर
ये भी पढ़ें:₹21 पर आ गया ₹350 वाला यह शेयर,अब दिवालिया प्रोसेस पर नया अपडेट

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास 1.85 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 97.38 फीसदी हिस्सेदारी है।

अनिल अंबानी की है कंपनी

रिलायंस कम्युनिकेशंस का नियंत्रण अनिल अंबानी के पास है। अनिल अंबानी साल 2008 में 42 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति थे। अगर रिलायंस कम्युनिकेशंस की बात करें तो एक समय भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर थी। हालांकि, अनिल के भाई मुकेश अंबानी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस जियो द्वारा शुरू किए गए प्राइव के कारण इसे वित्तीय संकट में धकेल दिया गया था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।