पूरी तरह कर्ज फ्री हो जाएगी यह कंपनी,बताया तगड़ा प्लान, शेयर में हलचल, रहेगी निवेशकों की पैनी नजर!
- गुरुग्राम में अपनी आवासीय परियोजनाओं के लिए मजबूत उपभोक्ता मांग के साथ अच्छे नकदी प्रवाह की उम्मीद पर कंपनी ने यह लक्ष्य रखा है। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध रूप से कर्ज घटाकर 740 करोड़ रुपये कर लिया, जो इस वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1,020 करोड़ रुपये था।

Signature global (India) Ltd Share: रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने अगले वित्त वर्ष तक शुद्ध रूप से कर्ज को पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। गुरुग्राम में अपनी आवासीय परियोजनाओं के लिए मजबूत उपभोक्ता मांग के साथ अच्छे नकदी प्रवाह की उम्मीद पर कंपनी ने यह लक्ष्य रखा है। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध रूप से कर्ज घटाकर 740 करोड़ रुपये कर लिया, जो इस वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1,020 करोड़ रुपये था। इस बीच, आज गुरुवार को कंपनी के शेयर करीबन 2% तक गिरकर 1,080.60 रुपये पर आ गए थे।
कंपनी ने क्या कहा?
सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगले वित्त वर्ष के दौरान हम शुद्ध रूप से शून्य कर्ज का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’’ अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम में आवास की मांग मजबूत बनी हुई है। हालांकि, उन्होंने इस बात से सहमति जतायी कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान जो जोरदार तेजी थी, उसमें कुछ हद तक कमी आई है। उन्होंने कहा कि कंपनी दो-पांच करोड़ रुपये के मकानों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस मूल्य वर्ग में भारी मांग है लेकिन आपूर्ति सीमित है।
क्या है अन्य डिटेल
परिचालन के मोर्चे पर, चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में ग्राहकों से कंपनी का फंड संग्रह 54 प्रतिशत बढ़कर 3,210 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,090 करोड़ रुपये था। सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 8,670 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,120 करोड़ रुपये था। सिग्नेचर ग्लोबल ने चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले वर्ष यह 7,270 करोड़ रुपये थी।