₹21 पर आ गया ₹350 वाला यह शेयर, अब दिवालिया प्रोसेस पर नया अपडेट
Stock Crash- कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग फिलहाल बंद है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 21.28 रुपये है। इस 24 फरवरी का ट्रेडिेंग कीमन है। बता दें कि यह शेयर लंबे समय से अपने निवेशकों का नुकसान करा रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 20 पर्सेंट टूट गए।

Coffee Day Enterprises Ltd: कॉफी डे एंटरप्राइजेज की दिवालिया प्रोसेस पर नया अपडेट सामने आया है। अब नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के पहले के आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें कैफे कॉफी डे की मूल कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) को कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में शामिल किया गया था। न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा और तकनीकी सदस्य जतींद्रनाथ स्वैन की पीठ ने गुरुवार को एनसीएलटी के आदेश को रद्द कर दिया।
क्या है डिटेल
बता दें कि अगस्त 2024 में, सीडीईएल की निदेशक मालविका हेगड़े द्वारा आदेश को चुनौती देने के बाद एनसीएलएटी ने एनसीएलटी के फैसले पर रोक लगा दी। उन्होंने तर्क दिया था कि आईटीएसएल दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) की धारा 7 के तहत वित्तीय ऋणदाता के रूप में योग्य नहीं है और इसलिए, दिवाला कार्यवाही शुरू नहीं कर सकती है। सितंबर 2023 में दायर आईटीएसएल की याचिका के अनुसार, सीडीईएल ने 2019 में एक डिबेंचर ट्रस्ट डीड में प्रवेश किया था, जिसके तहत उसने ₹200 करोड़ के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किए थे। आईटीएसएल ने तर्क दिया कि सीडीईएल ने 2019 और 2020 के बीच चार मौकों पर भुगतान में चूक की है।
कंपनी के शेयरों के हाल
कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग फिलहाल बंद है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 21.28 रुपये है। इस 24 फरवरी का ट्रेडिेंग कीमन है। बता दें कि यह शेयर लंबे समय से अपने निवेशकों का नुकसान करा रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 20 पर्सेंट टूट गए। वहीं, बीते छह महीने में 45% और साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयर में 10% और सालभर में 65% तक की गिरावट दर्ज की गई। 19 जनवरी 2018 को इस शेयर की कीमत 350 रुपये थी। तब से अब तक में इसमें करीबन 95% तक की गिरावट देखी गई।