Renewable energy company share surges 11 percent after bag order ₹7 के एनर्जी शेयर में तूफानी तेजी, ₹170 के करीब पहुंचा भाव, इस खबर का असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Renewable energy company share surges 11 percent after bag order

₹7 के एनर्जी शेयर में तूफानी तेजी, ₹170 के करीब पहुंचा भाव, इस खबर का असर

  • Inox Wind Share: आइनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 11% तक चढ़कर 169.46 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
₹7 के एनर्जी शेयर में तूफानी तेजी, ₹170 के करीब पहुंचा भाव, इस खबर का असर

Inox Wind Share: आइनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 11% तक चढ़कर 169.46 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर से 153 मेगावाट का ऑर्डर मिला है। आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने शुक्रवार, 7 मार्च को कहा कि उसे एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर से 153 मेगावाट का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने आगे कहा कि यह क्लोमएक प्रमुख ग्लोबल एनर्जी एनर्जी कंपनी का हिस्सा है, जो आइनॉक्स विंड का इस तरह का पहला ऑर्डर है। डील के एक भाग के रूप में, आइनॉक्स विंड सीमित दायरे की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं भी प्रदान करेगी, साथ ही टर्बाइनों के चालू हो जाने के बाद मल्टी ईयर ऑपरेशन और मेंटनेंस (ओ एंड एम) सर्विसेज भी प्रदान करेगी।

आइनॉक्स विंड के सीईओ कैलाश ताराचंदानी ने कहा, "भारत के बढ़ते कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल (सीएंडआई) बाजार में तेजी से वृद्धि जारी है, विंड एनर्जी एग्जिक्यूशन में आइनॉक्स विंड की विशेषज्ञता, मजबूत उत्पाद और सेवा उत्कृष्टता द्वारा समर्थित, इसे बड़े अक्षय ऊर्जा परियोजना डेवलपर्स के लिए पसंदीदा भागीदार के रूप में स्थापित करती है।" दिसंबर में, कंपनी को 3 मेगावाट श्रेणी के पवन टर्बाइन की सप्लाई के लिए सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से 60 मेगावाट का ऑर्डर मिला। यह ऑर्डर 2025 के पहले छह महीनों के भीतर दिया जाना है, जिसे कर्नाटक में सेरेंटिका रिन्यूएबल्स द्वारा विकसित की जा रही हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थल पर स्थापित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी को मिल रहा सरकारी स्कीम का फायदा, शेयर पर टूटे निवेशक

कंपनी के शेयर प्राइस

आइनॉक्स विंड के शेयर पिछले एक साल में शेयर में करीब 29% की तेजी आई है। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 16% और सालभर में 30% तक चढ़ गए हैं। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 10% तक की गिरावट देखी गई है। छह महीने में कंपनी के शेयर 27% तक टूटे हैं। पांच साल में आइनॉक्स विंड के शेयर 24,00% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 7 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।