Grand Ram Navami Procession Celebrated with Devotion in Kadoura धूमधाम से निकाली जवारों संग श्रीराम की शोभायात्रा, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsGrand Ram Navami Procession Celebrated with Devotion in Kadoura

धूमधाम से निकाली जवारों संग श्रीराम की शोभायात्रा

Orai News - कदौरा में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा पुराने इंडियन बैंक से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई मां दुर्गा मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान रामभक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 9 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकाली जवारों संग श्रीराम की शोभायात्रा

कदौरा। रामनवमी के उपलक्ष्य में नगर में जवारों संग श्रीराम की शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान जगह जगह रामभक्तों का पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा पुराने इंडियन बैंक प्रांगण से शुरू होकर सब्जी मंडी,रामलीला मैदान, रामजानकी मंदिर, पुराना थाना, मेन बस स्टैंड होते हुये मां दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंची। यहीं पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान भक्ति गीतों में रामभक्त थिरकते नजर आए। वही यात्रा के दौरान रामभक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ढोल भांगड़ा, घोड़े,बहरूपिया पार्टी के साथ सुंदर झांकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। रामभक्त प्रमोद द्विवेदी, अनिल सिंह, रवि गुप्ता, पप्पू विश्वकर्मा, रमेश साहू,मोनू सिंह, प्रिंस विश्वकर्मा, सुमित शिवहरे, लल्ला विश्कर्मा,जसवंत खटीक, अंकित बाबा, समीर खान आदि के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रविकान्त शिवहरे, जगत नारायण विश्वकर्मा,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,हरि गुप्ता, विनोद सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।