Sebi warns IIFL Capital over due diligence in debt issues share down price 203 rupees सेबी ने इस कंपनी को लेकर जारी कर दी चेतावनी, ₹203 पर आया शेयर, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sebi warns IIFL Capital over due diligence in debt issues share down price 203 rupees

सेबी ने इस कंपनी को लेकर जारी कर दी चेतावनी, ₹203 पर आया शेयर, आपका है दांव?

  • IIFL Capital Share: बाजार रेगुलेटरी सेबी ने आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज को चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी कंपनी के मर्चेंट बैंकिंग विभाग में कर्ज देने को लेकर जांच-पड़ताल के संदर्भ में जारी की गयी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
सेबी ने इस कंपनी को लेकर जारी कर दी चेतावनी, ₹203 पर आया शेयर, आपका है दांव?

IIFL Capital Share: बाजार रेगुलेटरी सेबी ने आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज को चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी कंपनी के मर्चेंट बैंकिंग विभाग में कर्ज देने को लेकर जांच-पड़ताल के संदर्भ में जारी की गयी है। आईआईएफएल कैपिटल ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सात मार्च, 2025 को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है।

क्या है डिटेल

नियामक ने एक अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2024 की अवधि के लिए कंपनी के मर्चेंट बैंकिंग प्रभाग द्वारा प्रबंधित कर्ज मामलों के संबंध में निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में सामने आये कुछ तथ्यों को लेकर चिंता जतायी गयी।

ये भी पढ़ें:इस शेयर में भयंकर गिरावट, एक ही दिन में 27% टूटा भाव, कंपनी ने कहा- धैर्य रखें

सेबी के निरीक्षण निष्कर्षों पर कंपनी की प्रतिक्रिया के बाद, आईसीडीआर (गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों का निर्गम और सूचीकरण) विनियम, 2021 के तहत कंपनी द्वारा की गई जांच-परख को लेकर एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया गया। आईआईएफएल कैपिटल ने कहा कि सेबी की कार्रवाई से कंपनी पर कोई मौद्रिक प्रभाव नहीं पड़ा है।

शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 203.62 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक इसमें 40% तक की गिरावट और सालभर में भी 40% तक की गिरावट देखी गई। महीनेभर में इसमें 8% और पांच साल में 41% तक की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 449 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 108.30 रुपये है। इसका मार्केट कैप 6,320 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।