82% गिर गया दिग्गज कंपनी का मुनाफा, इनकम में भी गिरावट, शेयर बेचने की होड़
- Shree Cement Q2 Results: श्री सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 82.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.64 करोड़ रुपये रहा।

Shree Cement Q2 Results: श्री सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 82.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.64 करोड़ रुपये रहा। बांगड़ परिवार द्वारा प्रमोटेड कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, मानसून के लंबे समय तक रहने तथा इस क्षेत्र में कीमतों में नरमी के कारण कंपनी को मांग की चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 446.62 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के शेयर आज 24150 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयर में 1% से अधिक की गिरावट देखी गई।
क्या है डिटेल
समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 15.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,054.17 करोड़ रुपये रही। अन्य सीमेंट विनिर्माताओं की तरह उसको भी ‘‘ मानसून के लंबे समय तक रहने और कीमतों में नरमी के कारण मांग की चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना’’ करना पड़ा। कंपनी ने कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) 593 करोड़ रुपये रही जो गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में 870 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कुल खर्च दूसरी तिमाही में 3.52 प्रतिशत घटकर 4,212.27 करोड़ रुपये हो गया। मात्रा के लिहाज से कंपनी की कुल बिक्री सितंबर तिमाही में सात प्रतशत की गिरावट के साथ 76 लाख टन रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 82 लाख टन थी। कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) भी सितंबर तिमाही में 13.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,235.55 करोड़ रुपये रही।