Gold Price Today: लॉकडाउन के बीच सस्ता हो गया सोना, जानें आज का रेट
Gold-Silver Price Today 27th April 2020: कोरोना वायरस के कहर के बीच 3 मई तक जारी लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद...

Gold-Silver Price Today 27th April 2020: कोरोना वायरस के कहर के बीच 3 मई तक जारी लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के बीच आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। शुक्रवार के मुकाबले सोमवार सुबह सोना 201 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 46406 रुपये पर आ गया पर दोपहर बाद सोने का रंग और उतर गया। दिन के अंत में गोल्ड 999 के रेट में 271 रुपये की गिरावट आ गई। वहीं सुबह जहां चांदी के रेट में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई तो दोपहर बाद शुक्रवार के मुकाबले चांदी 20 रुपये मजबूत होकर 42050 रुपये प्रति किलाेग्राम पर पहुंच गई। देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 27 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।
27 अप्रैल 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी
धातु | शुद्धता | 27 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 24 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
Gold | 999 | 46336 | 46607 | -271 |
Gold | 995 | 46150 | 46420 | -270 |
Gold | 916 | 42444 | 42692 | -248 |
Gold | 750 | 34752 | 34955 | -203 |
Gold | 585 | 27107 | 27265 | -158 |
Silver | 999 | 42050 रु/किलोग्राम | 42030 रु/किलोग्राम | 20 रु/किलोग्राम |
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (27 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार (27 अप्रैल) को बढ़कर 28,380 हो गई है। देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 886 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 21,132 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 60 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 381 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 6362 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।
वायदा बाजार में भी फीकी पड़ी सोने की चमक
सोने वायदा सोमवार को 0.24 फीसद गिरकर 46,415 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। कमजोर हाजिर मांग के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 112 रुपये गिरकर 46,415 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15798 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 131 रुपये की कमजोरी देखी गई। 46,566 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से 3,907 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.12 प्रतिशत बढ़कर 1,737.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।
हाजिर मांग बढ़ने से चांदी में तेजी आई
हाजिर मांग बढ़ने की वजह से वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 0.42 प्रतिशत बढ़कर 42,227 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 176 रुपये या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 42,227 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इस दर से 3,424 लॉट कारोबार हुआ। इसी तरह जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 106 रुपये या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,825 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.52 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।