₹1700 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर! गर्मी के मौसम बढ़ सकती है चमक
- दिसंबर तिमाही में वोल्टास का नेट प्रॉफिट ₹130.8 करोड़ रहा। परिचालन से राजस्व 18.3% बढ़कर ₹3105 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2625 करोड़ था।

Voltas share price: बाजार में तूफानी तेजी के बीच बीते शुक्रवार को कुछ कंपनियों के शेयर सुस्त नजर आए। ऐसा ही एक शेयर टाटा ग्रुप की कंपनी- वोल्टास लिमिटेड का था। हालांकि, गर्मी के मौसम को देखते हुए वोल्टास लिमिटेड के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। आइए शेयर का टारगेट प्राइस जान लेते हैं।
शेयर का टारगेट प्राइस
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने वोल्टास के शेयर के लिए 1,710 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसके साथ ही "खरीदें" रेटिंग दी है। इस शेयर के लिए नुवामा ने 1810 रुपये और Antique और 1779 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके अलावा प्रभुदास लीलाधर ने वोल्टास के शेयर का टारगेट प्राइस 1593 रुपये पर बरकरार रखा है।
बता दें कि शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 1429.70 रुपये पर था। मार्च 2024 में यह शेयर 1,048.70 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। सितंबर 2024 में शेयर की कीमत 1,946.20 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे
दिसंबर तिमाही में वोल्टास का नेट प्रॉफिट ₹130.8 करोड़ रहा। परिचालन से राजस्व 18.3% बढ़कर ₹3105 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2625 करोड़ था। वोल्टास की एबिटा ₹197.4 करोड़ रही। एबिटा मार्जिन पिछले साल की समान अवधि के 1.1% की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही में 6.4% रहा। दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाले नौ महीनों के लिए वोल्टास के यूनिटरी कूलिंग उत्पाद कैटेगरी में 42% की वृद्धि देखी गई, जिसमें स्प्लिट और विंडो एयर-कंडीशनर दोनों में 20.5% की बाजार हिस्सेदारी थी। इस अवधि के लिए राजस्व में 38% की वृद्धि हुई, जो ₹7155 करोड़ तक पहुंच गया।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
वोल्टास के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 30.30 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 69.70 फीसदी की है। बता दें कि कंपनी में प्रमोटर टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी 26.64 फीसदी थी। टाटा इन्वेस्टमेंट की हिस्सेदारी 3.01 फीसदी है।