43% गिर गया टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, रेवेन्यू भी लुढ़का, शेयर बेचने की होड़, ₹126 पर आया भाव
- Tata Steel Q3 Result: टाटा समूह के स्वामित्व वाली इंडियन स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा स्टील ने सोमवार, 27 जनवरी को अपने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43% गिर गया।

Tata Steel Q3 Result: टाटा समूह के स्वामित्व वाली इंडियन स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा स्टील ने सोमवार, 27 जनवरी को अपने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43% गिर गया और यह ₹295.49 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले इसी अवधि में ₹522.14 करोड़ था। इसके अलावा दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील का रेवेन्यू 3% तक गिर गया। यह 53,648 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 55,312 रुपये था। बता दें कि कंपनी के शेयर आज लगभग 3% तक गिरकर 126.40 रुपये पर बंद हुए हैं।
कम हुआ है कंपनी का खर्च
दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील का कुल खर्च ₹53,351.13 करोड़ की तुलना में 2.3 प्रतिशत गिरकर ₹52,118.09 करोड़ हो गया। फाइलिंग डेटा के अनुसार, 'एम्प्लॉय बेनिफिट्स एक्सपेंसेज' और 'अन्य एक्सपेंसेज' पर कंपनी के खर्च में गिरावट के कारण तिमाही के खर्च में गिरावट आई है। एम्प्लॉय बेनिफिट्स सेगमेंट में पिछले वित्तीय वर्ष के ₹6,527 करोड़ की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह ₹6,072 करोड़ रह गया। इस बीच, कंपनी का अन्य खर्च 11.6 प्रतिशत घटकर ₹17,742 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹20,074.73 करोड़ था।
कंपनी के शेयरों के हाल
टाटा स्टील लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को पिछले शेयर बाजार सत्र में ₹130 की तुलना में 2.77 प्रतिशत कम होकर ₹126.40 पर बंद हुए। बीएसई आंकड़ों के अनुसार, शेयर 18 जून 2024 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹184.60 पर पहुंच गए थे, जबकि 13 जनवरी 2025 को 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹122.60 पर था। 27 जनवरी, 2025 तक स्टील निर्माता का मार्केट कैप ₹1,57,790.72 करोड़ है।