टायर कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹95, ग्रे मार्केट में अभी से बंपर तेजी, 5 दिसंबर से मौका
- Emerald Tyre Manufacturers Limited IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस सप्ताह शानदार मौका आ रहा है। इस सप्ताह एक और आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा।

Emerald Tyre Manufacturers Limited IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस सप्ताह शानदार मौका आ रहा है। इस सप्ताह एक और आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। यह आईपीओ- एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का है। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ निवेश के लिए 5 दिसंबर को खुलेगा है और 9 दिसंबर, 2024 को बंद होगा। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹90 से ₹95 प्रति शेयर तय किया गया है। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ के जरिए से ₹49.26 करोड़ जुटाने वाली है।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में 35 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 130 रुपये प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी कि लिस्टिंग पर 36.84% का फायदा हो सकता है। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स एक एनएसई एसएमई आईपीओ है जिसके शेयर 12 दिसंबर 2024 को एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्ट होंगे।
क्या है डिटेल
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ में न्यूनतम 1 लॉट साइज में कुल 1200 शेयर उपलब्ध हैं। रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹114,000 का निवेश करना होगा। जबकि एस-एचएनआई न्यूनतम कुल 2400 शेयर 2 लॉट आकारों में उपलब्ध थे। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए छोटे आकार में कम से कम ₹228,000 का निवेश करना होगा। कंपनी के प्रमोटर चंद्रशेखरन त्रिरुपति वेंकटचलम हैं।
कंपनी का कारोबार
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड की स्थापना 2002 में विभिन्न प्रकार के टायरों के प्रोडक्शन, सप्लाई और सर्विसिंग के कारोबार के लिए की गई थी। कंपनी ऑफ-हाईवे टायर और व्हील सेवाओं के जरिए संपूर्ण समाधान प्रदान करती है। कंपनी ने 2023 में ₹167.98 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹171.97 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। कंपनी ने 2023 में ₹8.93 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 2024 में ₹12.24 करोड़ का लाभ दर्ज किया।