AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्रेजुएट्स के लिए निकाली नौकरी, 309 पदों पर होगी भर्ती
- AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 309 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी।

AAI Junior Executive Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नौकरी पाने का आप के पास गोल्डन चांस है। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 309 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स-
1. जनरल कैटेगरी- 125 पद
2. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 30 पद
3. ओबीसी-NCL- 72 पद
4. एससी कैटेगरी- 72 पद
5. एसटी कैटेगरी- 55 पद
6. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- 7 पद
योग्यता-
1. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 24 मई 2025 के आधार पर की जाएगी।
2. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
3. उम्मीदवारों के पास फुल टाइम रेगुलर 3 वर्षीय फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। या फिर फुल टाइम रेगुलर किसी भी विषय में इंजीनियरिंग की ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
वेतन-
जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 40,000- 3%- 14,0000 रुपये हर महीने मिलेंगे।
एप्लिकेशन फीस-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला,एससी,एसटी और एक्स-सर्विसमैन और एएआई में एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।
भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।